Samachar Nama
×

Motihari झांसा देकर सिपाही से की दूसरी शादी

Faridabad शादी के डेढ़ महीने बाद दुल्हन करनाल से भाग गई

बिहार न्यूज़ डेस्क पहली पत्नी के रहते झांसा देकर दूसरी शादी रचाने पर महिला सिपाही ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपित पति दीपक कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. मामला लदनियां थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

महिला का आरोप है कि 13 मई 18 को दरभंगा कमतौल के रजौन गांव निवासी दीपक कुमार यादव से उसकी शादी हुई. शादी के बाद पति एवं ससुराल वाले दहेज में तीन लाख रुपये व कार की मांग करने लगे. नहीं देने पर उसे रखने से इनकार कर दिया. 21 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर उसकी नियुक्ति हुई. ससुराल वाले उससे वेतन की रकम लेते रहे. लेकिन दहेज के बिना घर में रखने से मना कर दिया. इस बीच उसकी पहली पत्नी ने जब दरभंगा कोर्ट में दीपक कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दायर की तो यह जान कर सिपाही हैरान रह गई. इसके बाद उन्होंने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छिपकली गिरा दूध पीने से आधा दर्जन लोग बीमार

छिपकली गिरे हुए दूध पीने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार होकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. यह सभी लोग हररी बटौवा गांव के रहने वाले है. इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

घटना  रात की हुई जब खाना खाने के वक्त छिपकली गिरे दूध को परिवार के 8 लोगों ने पी लिया. अंत में दूध में छिपकली गिरा देख सभी लोगों की हालत कुछ देर में बिगड़ने लगी थी. सभी ने उसे अस्पताल लाया.

रुद्रपुर थाना के हररी बटौवा गांव में छिपकली गिरा दूध पीने वालों में 14 वर्षीय सुमन कुमारी,  वर्षीय सुधा कुमारी, 18 वर्षीय कंचन कुमारी, 6 वर्षीय अनन्या कुमारी, 5 वर्षीय अतिथि कुमारी,  वर्षीय ललिता देवी, 5 वर्ष से बागेश्वर दास और 50 वर्षीय तुलसीदास शामिल हैं. इनका इलाज कर रहीं चिकित्सक डॉ. पुष्पा ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story