Samachar Nama
×

Motihari लोस चुनाव के पूर्व स्थानांतरित किए जाएंगे कुख्यात बंदी

चुनाव

बिहार न्यूज़ डेस्क आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिल प्रशासन हर स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. ताकि शांतिपूर्ण चुनाव में कहीं से कोई खलल नहीं पड़े.

इसको लेकर मोतिहारी केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात अपराधियों की सूचि तैयार की जा रही है. वैसे बदमाशों की सूचि बनाई जा रही है, जो जिले में रहकर गंभीर कांडों को अंजाम दे चुके हैं. उन्हें बिहार के दूसरे कारा में शिफ्ट किया जायेगा. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अबतक  बदमाशों को चिंहित किया गया है, जिनके मोतिहारी केंद्रीय कारा में रहने से चुनाव के दौरान किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न होने की आशंका है. उन्हें मोतिहारी केंद्रीय कारा से स्थानांतरित किया जायेगा. सभी बदमाशों को शिघ्र ही दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया जायेगा.

इन जेलों में होगा स्थानांतरण: बताया जाता है कि मोतिहारी केंद्रीय कारा में बंद  कुख्यातों को सूबे के दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया जायेगा. इन बदमाशों को भागलपुर, गया, अररिया तथा पूर्णिया जेल में स्थानांतरित किया जायेगा.

जिन बदमाशों के स्थानांतरण के लिए सूचि तैयार की जा रही है. इसमे पूर्वी चंपारण जिला के अलावा, पश्चिम चंपारण व बगहा के भी शातिर शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो इसमे कुख्यात बदमाश राजन सहनी, महानंद सहनी, चंदन राम, रुपम सिंह, नेक मोहम्मद, प्रश्नजीत सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है. डीएम के आदेश के बाद सूचि में शामिल सभी बदमाशों को सूबे के दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया जायेगा.

खेत में काटी गई फसल लूटने का लगाया आरोप

बलथरवा गांव में अपने हिस्से की जमीन से फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोधियों के साथ मारपीट कर गेहूं फसल लूटने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. मामले में महेन्द्र राय की पत्नी भाग्यवती देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें गांव के अमीत कुमार, विरेन्द्र राय, रजनीकांत कुमार एवं योगेन्द्र राय सहीत चार लोगों को आरोपित किया है.

बताया है कि वह अपने हिस्से जमीन में गेहूं का फसल लगाया था.जिसे काटकर ले जा रहे थे. तभी उक्त सभी लोग आए और यह कहते हुए कि यह जमीन हमने खरीद लिया है.फसल का बोझा छीनकर निचे गिरा दिये. जिसका विरोध करने पर सभी लोग भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया और फसल लूटकर ले गये.एसआई मनोज कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर स्थल का निरीक्षण किया गया और दोनों पक्षों से कागजात की मांग की गई है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story