Samachar Nama
×

Motihari कुम्हरी1008 महिलाएं शोभायात्रा में हुईं शामिल
 

Bhilwara बिजोलिया में मनाई गई महावीर जयंती : निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया गया


बिहार न्यूज़ डेस्क  कदवा प्रखंड अंतर्गत कुम्हड़ी पंचायत के पुराना काली मंदिर के समीप हजारों ग्रामीणों के सहयोग से भव्य शिव मंदिर की स्थापना पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना के साथ बड़े ही भव्य रुप से की जा रही है.
इस अवसर पर  1008 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा कुम्हड़ी काली स्थान से निकलकर ब्राह्मण टोला, यादव टोला, मिस्त्रत्त्ी टोला होते हुए महमदपुर पंचायत के कुशवाहा टोला, शर्मा टोला, कुम्हड़ी के मंडल टोला, कुम्हड़ी बाजार होते हुए रीगा नदी में जल भरकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए दर्जी टोला होते हुए पुन यज्ञ स्थल पर लगभग 7 किलोमीटर तक चलकर यज्ञ स्थल पर पहुंचा. कलश यात्रा के उपरांत वृंदावन से आए बाबा प्रमोद वशिष्ट महाराज द्वारा चार दिवसीय शिव पुराण कथा प्रारंभ कर दी गई है. चार दिवसीय शिव पुराण कथा चलेगा इसी बीच शिव प्रतिमा का नगर कीर्तन के साथ नगर भ्रमण कराया जाएगा. उसके उपरांत दो दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन भी आयोजित की जाएगी.
श्रेष्ठा योजना के लिए परीक्षा 18 जून को

श्रेष्ठा योजना को लेकर 18 जून को परीक्षा होगी. साल 2023 के लिए परीक्षा लेने की जिम्मेदारी एनटीए को सौंपी गई है. अनुसूचित जाति के मेधावी और होनहार विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलता है. विद्यार्थियों को योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से निजी स्कूल के माध्यम से आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी. इ योजना का लक्ष्य 9 से 12वीं के विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story