Samachar Nama
×

Motihari खत्म हो गया बच्चों को बड़ा बनाने का सपना

इस देश ने बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर कसी नकेल, अब पहले लेनी होगी मम्मी-पापा से परमिशन

बिहार न्यूज़ डेस्क राजस्थान के जयपुर जिले के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में  आग लगने की भीषण घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि  राजेश के चचेरे भाई प्रमोद यादव ने अपने भाई सुबोध को फोन पर सूचना दी. प्रमोद जयपुर के पास ही काम करता है.

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. राजेश के पिता सोनेलाल राय, मां प्रमिला देवी, चाचा छोटेलाल राय सहित अन्य परिजन गाड़ी से जयपुर के लिए रवाना हो गये. मृतक राजेश तीन भाई व दो बहन हैं. बड़ा भाई अनीस राय गांव में खेती करते हैं. यहां माता-पिता व बड़े भाई का परिवार रहता है. वहीं छोटा भाई मनीष राय कर्नाटक में काम करता है. पिता गांव में खेती करते हैं.

जयपुर में लोहा फैक्ट्री में करता था काम: राजेश करीब 15 वर्ष से जयपुर की लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करता था. उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई. शादी के दो साल बाद से पत्नी के साथ जयपुर में ही रहता था.

 अप्रैल को चचेरे भाई की शादी में आने वाला था: आगामी  अप्रैल को राजेश के चचेरे भाई सुबोध की शादी होनी है. उसी में राजेश परिवार के साथ आने वाला था. इसी को लेकर उसने  में घर आने का प्लान टाल दिया. वह छह-सात माह पूर्व घर आया था.

जयपुर में फेनहारा के मधुबनी गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की गैस सिलेंडर में आग लगने से मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम को वहां भेजा गया. टीम ने परिजनों से मुलाकात की. उन्हें नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जाएगी. -सौरभ जोरवाल, डीएम पूर्वी चंपारण

जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की सूचना है. सभी शव को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव फेनहारा थाना क्षेत्र के मधुबनी लाने की तैयारी की जा रही है. नियमानुकूल उनको सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिए कदम उठाये जायेंगे.

-कांतेश कुमार मिश्र , एसपी

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story