Samachar Nama
×

Motihari 3 कट्टा व एक पिस्टल के साथ एक धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने  की रात छापेमारी कर चोरनियां मिर्जापुर में तीन देसी कट्टा व एक पस्टिल के साथ सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार किया. जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि शाम में गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव के बलराम यादव के पुत्र सुभाष कुमार यादव अवैध तरीके से हथियारों की खरीद-बिक्री करता है और मर्जिापुर क्षेत्र में दिनभर घूमकर लोगों को हथियार का भय दिखा डराता धमकाता रहता है.

इसी शिकायत के आधार पर एसपी मधुबनी के आदेशानुसार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में एसआई कार्तिक भगत, पुअनि वृजनंदन प्रसाद, परीक्ष्यमान पुअनि चांदनी कुमारी व चौकीदार रमेश यादव, शिवशंकर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल थे. तलाशी में अपराधी के घर उक्त हथियार बरामद किया गया.

देसी कट्टा, ऑटोमेटिक चाकू संग तीन गिरफ्तार

देसी कट्टा, ऑटोमेटिक तेजधार चाकू,गुप्ति सहित अन्य सामानों के साथ तीन युवक को झंझारपुर ने गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी गोधनपुर नील चौक से की गई है.

इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो ऑटोमेटिक तेज धार वाला चाकू, दो मोबाइल, एक गुप्ति,बाइक जब्त किया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गोधनपुर नील चौक के समीप एक बाइक से तीन लोग जा रहे थे. चेकिंग में उक्त सामान इनके पास से जब्त किया गया है. तीनों गोधनपुर के रहने वाले हैं. जिसकी पहचान क्रमश अरुण राय के 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार राय, सुल्तान पमरिया के 24 वर्षीय पुत्र शाहबाज अली और तीसरा स्वर्गीय खलील आलम का 21 वर्षीय पुत्र अरबाज आलम के रूप में हुई है. मोहर्रम के मौके पर उक्त प्रकार के घातक हथियार के साथ घूमने वाले युवक से किसी बड़ी घटना की आशंका व्यक्त की जा रही थी.

झंझारपुर एसएचओ ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story