Samachar Nama
×

Motihari गैंगरेप मामले में पांच बदमाशों पर नामजद केस, एक को जेल

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

बिहार न्यूज़ डेस्क इलाके में सनसनी फैलाने वाली महिला के साथ गैंगरेप में मामला दर्ज होने के दूसरे दिन पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया. पीड़िता के आवेदन पर सामूहिक दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट के तहत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी लंगड़ा चौक निवासी शंभू कुमार दास को  जेल भेज दिया. इस कांड में अन्य संभावित संलिप्त पर भी अनुसंधान जारी है. इस मामले में फरार चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है.

आरोप है कि लंगड़ा चौक के पास के रमेश दास का 25 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार दास व मन्नान कुजरा का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद खाना बनाकर घर जा रही महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर कमलगाछी की ओर ले गया. उक्त गाछी में कन्हौली के मनोज पासवान का 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व इस्लामपुर के नट टोल निवासी कारी नट का पुत्र 22 वर्षीय मोहम्मद सलाउद्दीन के अलावा फिरोज का 22 वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ अफरोज मौजूद था. सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है और वीडियो भी बनाया.

इन धाराओं में दर्ज हुई प्राथमिकी गैंगरेप की प्राथमिकी आईपीसी 376(डी) , 464, 506 के अलावा 67 , 67 (ए) आईटी एक्ट में दर्ज की गई है. इस मामले में दो से ज्यादा अपराध एक साथ की गई है. न सिर्फ रेप किया गया बल्कि उन लोगों ने वीडियो भी बनाया. हद तो यह है कि उक्त वीडियो में लड़के काफी मौज मस्ती में उदंडता और मानवता की की सारी हदें पार कर रही थी.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story