Samachar Nama
×

Motihari फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टाउन क्लब को 99 रनों से हराया

खेल परिसर में आयोजित इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपी ला महाविद्यालय और यूटीडी के बीच हुए मैच में बड़े स्तर

बिहार न्यूज़ डेस्क जिला क्रिकेट संघ की ओर से मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024-25 का चौथा मैच  फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव और टाउन क्रिकेट क्लब रेड, मधुबनी के बीच खेला गया.

इसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टाउन क्रिकेट क्लब को 99 रन से रौंदा डाला. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 34.5 ओवर खेलकर 236 रन बनाया. बल्लेबाजी में सरोज यादव ने 41 और शिवम गुप्ता 40 सर्वाधिक रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में टाउन क्रिकेट क्लब रेड की ओर से गौरव सिंह ने 42 रन देकर 5 विकेट, विकाश आनंद ने 38 रन देकर 2 विकेट लिये. जवाब में 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब रेड, मधुबनी ने 26.2 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच नरेश साहनी को निर्णायक रविन्द्र सिंह के हाथों प्रदान किया गया.

मैच के निर्णायक रविन्द्र कुमार सिंह और प्रफुल्ल कुमार थे.  को मैच नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी के बीच खेला जायेगा.

विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के प्रश्न में उलझे

माध्यमिक सेंटअप परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. जिसके लघु व दीर्घ उत्तरीय सवालों ने छात्र व छात्राओं को काफी उलझाया. क्योंकि अधिकतर छात्र गेस पेपर, पासपोर्ट व नोट्स पर निर्भर हैं. ऐसे छात्र व छात्राएं मूल पाठ्यपुस्तक का अध्ययन सही रूप से नहीं कर पाये हैं.  हुई परीक्षा में छात्रों की परेशानी साफ दिखी.

पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र सरोज कुमार, नरेश साह, उमेश राउत, विमलेश कुमार व अन्य ने बताया कि अभी जो कोचिंग का चलन है, उसमें सेलेक्टेड सवाल ही बच्चे हल कर रहे हैं. ऐसे बच्चे को काफी परेशानी हो रही है. बताया कि यही हालत सामाजिक विज्ञान विषय की भी रही. इस विषय में भूगोल विषय से जो सवाल पृथ्वी, पहाड़ या मानसून से संबंधित पूछे गये थे, उसे बिना पाठ्यपुस्तक के अध्ययन से हल करना संभव नहीं है और यही समस्या इन छात्रों के सामने आयी. इन्हीं समस्याओं को मनीषा कुमारी, अर्चना कुमारी, शबनम खातून, नासरा खातून व अन्य ने भी बतायी.

परीक्षा को लेकर बरती जा रही है सर्त्तकता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी कर सभी केन्द्राधीक्षकों और एचएम को प्रश्न पत्र की गोपनीयता और परीक्षा के सभी प्रावधानों के अनुपालन करने का आदेश दिया है. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. इस लिए शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षा चल रही है.

जिले के सभी 578 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो रही है. शहर के वाटसन प्लस टू उवि, शिवगंगा बालिका प्लस टू उवि, सूड़ी प्लस टू उवि, इजरा उमवि, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिठुआर सहित सभी स्कूलों में कड़ी निगरानी में परीक्षा चल रही है. उमवि बिठुआर के एचएम मो. अजमल, वाटसन प्लस टू उवि के एचएम अजित साहु, शिवगंगा बालिका प्लस टू उवि के एचएम अनिता कुमारी व अन्य ने बताया कि सभी बच्चे अपने स्कूल में बने केंद्र पर ही परीक्षा दे रहे हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए हर केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. स्कूल प्रबंधन के स्तर से सभी केंद्रों पर सख्त जांच के बाद हॉल में छात्र व छात्राओं को बिठाया गया है. यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पहली पाली साढ़े नौ बजे से 12.45 बजे तक और दो बजे से पांच बजकर 15 मिनट तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story