Motihari मछली पालन से लाखों की कमाई, मधुबन, अरेराज, पहाड़पुर व हरसिद्धि ब्लॉक में जीविका दीदियां कर रहीं मछली पालन
बिहार न्यूज़ डेस्क रोजगार सृजन के क्षेत्र में जीविका दीदियों ने कदम बढ़ाया है. इसमें मछली पालन कर जीविका दीदियां लाखों की कमाई कर रही हैं. फिलवक्त जीविका दीदियों को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से मिले चार तालाब में मछली का उत्पादन कर रही हैं.
चार ब्लॉक में एक-एक तालाब में हो रहा मछली पालनजिले के चार ब्लॉक में एक एक तालाब में जीविका दीदियां मछली का उत्पादन कर रही हैं. इसमें मधुबन,अरेराज, पहाड़पुर व हरसिद्धि ब्लॉक शामिल है.
15 दीदियों की देख रेख में चार तालाब से मछली पालनजीविका समूह में शामिल जीविका दीदियों ने मत्स्य प्रोड्यूसर ग्रुप बनाया है. चार तालाब में मछली पालन 15 जीविका दीदियों की देख रेख में हो रहा है. बेहतर मछली उत्पादन के लिए तैनात मत्स्य सखी के गाइड लाइन के आधार पर मछली उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है.
चार तालाब से हुई 2.14 लाख की कमाई इन चारों तालाबों में रोहू, नैनी, कतला,ग्रास कार्प,कॉमन कार्प आदि प्रजाति के मछली का उत्पादन हो रहा है. तालाब से मछुआरे को मछली की बिक्री की व्यवस्था है. इस सीजन में इन तालाबों से 1,456 किलो मछली का उत्पादन हुआ है. मछली पालन पर सभी लागत खर्च के बाद 2 लाख 14 हजार 800 रुपए की बचत हुई है.
64 तालाब के एनओसी के लिए सीओ को पत्रपशुधन प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने बताया कि जीविका दीदियों के रोजगार के लिए 64 तालाब के एनओसी के लिए संबंधित अंचल के सीओ को पत्र भेजा गया है. अंचल से रिपोर्ट आने पर उन तालाबों को जीविका दीदियों को आवंटित किया जाएगा. इससे उन्हें काफी लाभ होने की उम्मीद है.
कहते हैं अधिकारीजीविका के डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि मछली पालन से जुड़कर जीविका दीदियां अच्छी आमदनी हासिल कर रही हैं. मछली पालन से रोजगार का सृजन होने से जीविका दीदियों की आय बढ़ी है. इसके अतिरिक्त और तालाब के लिए प्रक्रिया शुरू है. जिसमें मछली पालन किया जायेगा.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क