
बिहार न्यूज़ डेस्क तुरकौलिया में एक सैलून संचालक की हिम्मत की चर्चा इलाके में हो रही है. सैलून संचालक जयसिंहपुर मंगनुआ का रहने वाला हरेंद्र ठाकुर है. जिसका तुरकौलिया बोरिंग चौक पर सैलून है. की रात करीब आठ बजे अपने सैलून दुकान बंद कर साइकिल से हरेंद्र घर जा रहा था. इसी दौरान जयसिंहपुर मठ के पास स्थित आश्रम के बगल में पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवकों ने पिस्टल सटा कर उनकी मोबाइल लूट लिया. हरेंद्र चिल्लाते हुए बाइक से भाग रहे एक अपराधी को पीछे से पकड़ गिरा दिया. जिसके पास उसका लुटा हुआ मोबाइल व पिस्टल था. पिस्टल का भय निकाल हरेंद्र उससे पटका पटकी करने लगे. ग्रामीण की आती भीड़ देख बाइक से भाग रहे अपराधियों ने भागो अमित...भागो शोर मचाया. पटका पटकी में अपराधी पिस्टल व मोबाइल छोड़ भागने में सफल रहा. सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. मुखिया विनोद सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप यादव सहित अन्य आ गए. सभी हरेंद्र के हिम्मत की दाद दे रहे है. सूचना पर दरोगा सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच पिस्टल को बरामद कर थाना लाए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.
मारपीट कर घर में लगायी आग
शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महादलित परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट किया है तथा उसके घर में आग लगा दिया है. घटना घटी है.
पीड़ित वासदेव पासवान ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है. जिसमें गांव के ही गगनदेव राय, भूलन राय व जवाहर राय समेत आठ व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.आवेदन में कहा है कि सभी आरोपी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. जिसमें सफल नही होने पर आरोपियों ने पहले उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किया है. जिसमें उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई है. जिसका इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है. मारपीट के बाद उसके घर में आग लगा दिया.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क