Samachar Nama
×

Motihari कॉलेजों को देनी होगी सीट निर्धारण की जानकारी

Dehradun प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए Academic Calendar जारी, अब कॉलेजों की मनमानी पर लगेगी रोक

बिहार न्यूज़ डेस्क  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इधर, स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू नहीं हो पायी है.

हालांकि इस बार वोकेशनल कोर्स में नामांकन की मंजूरी देने से पूर्व विवि सभी जगहों पर संचालित कोर्स की जांच करेगा. जांच के बाद ही विवि प्रशासन दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत देगा. छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रणविजय कुमार ने बताया कि वैसे कॉलेज जहां स्नातक स्तर पर बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रम संचालित है उनकी जांच होगी. वोकेशनल कोर्स संचालित कॉलेजों से कोर्स के संबंधन, सीट निर्धारण और एआईसीटीई से जुड़ने से संबंधित कागजातों की मांग की गयी है.  सप्ताह के अंदर कागजात उपलब्ध कराना है. विवि कॉलेजों के कोर्स की मान्यता सरकार से है या नहीं, इसकी जांच करेगा. वहीं निर्धारित सीटों की भी जांच होगी. पिछले दिनों सभी कॉलेजों को एआईसीटीई से जुड़ने का पत्र जारी किया गया था.

इस आलोक में सभी कॉलेज जुड़े हैं अथवा नहीं, इसकी भी समीक्षा होगी. कॉलेज एआईसीटीई से जुड़ने का प्रमाण पत्र जमा करेंगे. तीनों बिंदुओं की जांच के बाद ही कॉलेजों को एडमिशन की अनुमति दी जायेगी.

विद्यार्थी कर रहे इंतजार मालूम हो कि स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करते आवेदन लिया जा रहा है, जबकि वोकेशनल कोर्स को ले अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स में दाखिला शुरू होने का इंतजार कर रहे है. वोकेशनल कोर्स में नामांकन की आस लगाए बैठे विद्यार्थी परेशान हैं. विद्यार्थी प्रतिदिन एडमिशन की जानकारी लेने कॉलेज पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर वापस लौट जा रहे हैं.

मालूम हो कि वोकेशनल कोर्स में एडमिशन कॉलेज विवि प्रशासन की मंजूरी लेकर शुरू करते हैं.

विवि के 17 कॉलेजों में होती है पढ़ाई

स्नातक स्तर पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई विवि के करीब 17 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में होती है. इनमे बीबीए, बीसीए और बीएससी बायो टेक्नोलॉजी शामिल हैं. वहीं - कॉलेज में फिश एंड फिशरीज की पढ़ाई होती है. इनमें कुछ जगह बीसीए में 120 सीटें तो कुछ जगह 90, 60 और 30 सीटें हैं.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story