बिहार न्यूज़ डेस्क फेसियल हाजरी ऑन लाइन करने के सरकारी निर्देश के विरोध में करीब एक महीने से चल रहे सीएचओ का हड़ताल सरकार से वार्ता के बाद समाप्त हो गया है जबकि अनुबंध पर कार्यरत एएनएम की हड़ताल जारी है. विभागीय सूत्र के अनुसार,अब सीएचओ कार्यालय के दो सौ मीटर तक अपना फेसियल हाजरी बनाने की छूट दे दी गई है. इस छूट के बाद सीएचओ ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. वे आज से अपने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी के कार्यालय में योगदान करेंगे व शाम तक सिविल सर्जन कार्यालय या जिला स्वास्थ्य समिति को रिपोर्ट करेंगे.
पुष्टि डीसीएम भारत भूषण ने की. उन्होंने बताया कि सीएचओ के हड़ताल की समाप्ति से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आउटडोर शुरू हो जायेगा. यहां मरीज देखे जायेंगे. वरिष्ट नागरिक का भी जांच व इलाज भी होगा. जिला में 105 सीएचओ है. जहां तक यह एम एम का हड़ताल का सवाल है रेगुलर यह एएनएम से काम लिया जा रहा है. इधर एक माह से हड़ताल पर रहने के वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी.
शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार
घोड़ासहन. शराब पी कर घर में रोज मारपीट करने व उत्पात मचाने से परेशान पिता ने बेटे को गिरफ्तार कराया. मामला थाना क्षेत्र के श्रीपुर कस्वा ग्राम का है. सन्यासी कुमार नामक युवक के द्वारा रोज ही शराब के नशे में घर आ कर मारपीट व हंगामा करने से परेशान पिता मदन साह ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. त्वरित कारवाई कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सन्यासी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क