Samachar Nama
×

Motihari चाइल्ड प्रोफाइल से जिले में पकड़ी जाएगी दोहरे नामांकन की चोरी, एक बच्चे के दो-दो स्कूल में नामांकन किए जाने के व्यापक खेल का होगा खुलासा
 

चोरी


बिहार न्यूज़ डेस्क इन दिनों जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का प्रोफाइल अपलोड का कार्य चल रहा है. सरकारी स्कूलों की अपलोडिंग प्रशंसनीय है . लेकिन 170 निजी स्कूलों में महज 25 प्रतिशत बच्चों का चाइल्ड प्रोफाइल अपलोड हो पाया है. सनद रहे कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा यू-डायस पर चाइल्ड प्रोफाइल अपलोड का एक मात्र उद्देश्य है कि फर्जी नामांकन को रोका जा सके.

बताया जाता है कि एक ही छात्र का नामांकन सरकारी स्कूल, मदरसा एवं निजी स्कूलों में कराने का पोल इससे खुलना तय है. स्कूलों में नामांकित 500-700 बच्चों में 40-50 की ही स्कूल के पास जानकारी है. इससे जिले में दोहरे नामांकन की चोरी पकड़े जाने की संभावना बन रर्ही है. पहली बार यू डायस में चाइल्ड प्रोफाइल के तहत बच्चों की 50 बिन्दुओं पर जानकारी देनी है. संख्या सैकड़ों में बताने वाले प्राइवेट स्कूल दर्जनभर बच्चों का भी प्रोफाइल नहीं दे पा रहे हैं.
जिले में एक बच्चे के तीन-तीन स्कूल में नामांकित होने के खेल का इससे खुलासा होगा. आधार संख्या समेत अन्य जानकारी के कारण नामांकन की डुप्लीकेसी पकड़ी जायेगी. सरकारी स्कूल में इन बच्चों का पहले ही डाटा अपलोड हो चुका है. अब प्राइवेट स्कूल इन बच्चों का डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. जिले में लगभग 125 स्कूल इसे लेकर कार्रवाई के घेरे में हैं, जहां इस तरह से बच्चों की जानकारी अपलोड की गई है.
योजनाओं का लाभ लेने को सरकारी स्कूल में नामांकन
योजनाओं का लाभ लेने को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन करा दिया जाता है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ कृष्णानंद सादा ने बताया कि सबसे पहले 117 निजी स्कूलों का यू-डायस कोड निरस्त किया जायेगा. उसके बाद इन स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द कर दी जायेगी.
चाइल्ड प्रोफाइल अपलोड में कटिहार राज्य में तीसरे स्थान पर
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिये गये निर्देश के बाद जिले में यू-डायस पर चाइल्ड प्रोफाइल अपलोड के मामले में आयी तेजी ने कटिहार को अच्छा मुकाम हासिल किया है. समग्र शिक्षा के डीपीओ कृष्णानंद सादा ने बताया कि राज्य में समस्तीपुर ने 97.95 प्रोफाइल अपलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि शेखपुरा ने 96.76 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान तथा कटिहार ने 93.08 प्रतिशत चाइल्ड प्रोफाइल अपलोउड कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डीपीओ ने बताया कि कटिहार के आठ लाख 25 हजार 128 छात्रों का प्रोफाइल अपलोड किया गया है. जो 90.88 प्रतिशत है. जबकि पिछले साल का मिलाकर सरकारी एवं गैरसरकारी छात्रों को मिलाकर सात लाख 54 हजार 100 में सात लाख एक हजार 898 छात्रों का अपलोड किया गया.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story