Samachar Nama
×

Motihari केन्द्र की गलत नीतियों का किया जाएगा विरोध

Dharamashala कांगड़ा के देहरा में ABVP का विरोध प्रदर्शन हिमाचल यूनिवर्सिटी के खिलाफ धरना और नारेबाजी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  युवा राजद के ग्राम चौपाल की सफलता को लेकर जिला राजद कार्यालय में बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. खासकर संविधान दिवस जिले के सभी 11 प्रखंड मुख्यालय में ग्राम चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया गया. ग्राम चौपाल कार्यक्रम के लिए संचालन समिति का गठन किया गया.
मौके पर राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य, प्रशम प्रकाश, विनोद यादव, राजा हसन, रंजीत कुमार रमण, अमित कुमार झा, मणिभूषण प्रसाद, पप्पू प्रवीण, विक्रम कुमार, मनोज मंडल, विद्यानंद कुमार, दीपेंद्र पंजियार, सत्य नारायण यादव, संजय यादव, देवनारायण मंडल, संतोष कुमार, प्रमोद शर्मा, सतीश कुमार, सौरव पासवान, छोटू कुमार, महबूब आलम, खुर्शीद आलम, आबिद खान, मो. इरफान, शैलेन्द्र यादव, डॉ. रूपेश शर्मा, अजय कुमार अजनबी, रामनाथ मंडल, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, सोनी यादव, विद्याभुषण कुमार, अनवर, हसन अंसारी, महादेव यादव, विजय यादव, अमित कुमार, नीतीश मुखिया थे.
मारपीट कर लूटी बाइक


नगर परिषद क्षेत्र के लतौना-मिशन मार्ग में  की शाम बदमाशों ने एक युवक से बाइक सहित अन्य सामान लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मिरजावा पंचायत के लगुनिया वार्ड 14 निवासी जयकुमार यादव बाइक से भैया दूज का संदेश लेकर अपनी बहन के घर कसहा जा रहा था. इस दौरान लतौना मिशन मार्ग मेएक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आवेरटेक कर उसे रोक लिया और जयकुमार को जबरन बाइक से उतार दिया.
इस दौरान जब जयकुमार ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल की बट से उसका सर फोड़ दिया. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags