बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में जाम की समस्या से नगरवासियों को निजात मिलने की उम्मीद जगने लगी है. जिले का यातायात थाना जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर रही है.
एक सप्ताह के अंदर ट्रैफिक जाम व यातायात की स्थिति की समीक्षा के लिए सभी पक्षकारों व सामाजिक तथा नागरिक संगठन, नगर आयुक्त, मेयर, जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाएगा.डीएसपी यातायात अभिषेक कुमार ने बताया कि सात माह में जिले के 24902 वाहनों से 2.75 करोड़ का चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग जागरुक हो, हेलमेट अवश्य लगायें, यह आपके स्वयं हेतु आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, अस्पताल चौक, छतौनी चौक, जानपुल चौक, ज्ञानबाबू चौक आदि जगह जाम के हॉट स्पॉट बने हुए हैं.
फाइन वसूली के मामले में सूबे में आठवें स्थान पर जिला
डीएसपी यातायात अभिषेक कुमार ने बताया कि फाइन के मामले में बिहार में आठवां स्थान पूर्वी चंपारण का है. 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 24902 वाहनों का 2.75 करोड़ का चालान कटा है. इसमें फाइन वाले दिन ही 56.42 लाख वसूली गई है. वहीं 2.19 करोड़ का चालान पेंडिंग है. संगठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने की जरूरत है.
समस्या को लेकर संगठन आया आगे
शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सामाजिक संगठन आगे आने लगे हैं. शहर के नागरिकों का संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी का प्रतिनिधि मंडल, अध्यक्ष बिंटी शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान व आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के संदर्भ में एक सुझाव पत्र के साथ डीएसपी यातायात अभिषेक कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. पूर्व महासचिव राम भजन ने बताया कि यातायात थाना के गठन से नगर वासियों के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के संदर्भ में सकारात्मक परिवर्तन की आशा जगी है. पत्र में नगर में जाम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर, वहां के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष बिटीं शर्मा, पूर्व महासचिव राम भजन, सहसचिव कौशल कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संध्या चौधरी, निशा गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता उपस्थित रहे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क