Samachar Nama
×

Motihari शादी का झांसा देकर लड़की को ले जा रहा व्यक्ति धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क नेपाल से भारत में एक सतरह वर्षीय नेपाली लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर तस्करी कर रहे एक मानव तस्कर मो.मंजूर आलम खान को एसएसबी 47 वीं बतालियम के मानव तस्कर रोधी इकाई ने ‘मिशन निर्भया’ के अंतर्गत मैत्री पुल पर गिरफ्तार किया.

इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि नेपाल से मिले इनपुट में बताया गया कि एसएसबी सहायता केंद्र मैत्री ब्रिज से हो कर एक व्यक्ति कुछ नाबालिग लड़कीयों को भारत में ले जाने की तैयारी में है. सूचना पर तत्काल मैत्री पुल हेल्प डेस्क को अलर्ट किया गया व सूचना के तीन घंटे इंतजार के बाद ड्यूटी पर तैनात हवलदार अरविंद द्विवेदी ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति जो एक नेपाली लड़की को साथ ले जा रहा था को देख रोका. दोनों को रोक जब पूछताछ की गयी. उक्त व्यक्ति ने लड़की को पत्नी बताया. इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने सम्भावित मानव तस्करी मामले को संज्ञान में लेते हुये वीरगंज माइती नेपाल एनजीओ को बुला कर नेपाली लड़की की काउंसलिंग की. तब स्पष्ट हुआ नेपाली भाषा में लड़की ने बताया कि फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई. मामले की सच्चाई जानने के लिए जब दोनों से अलग अलग गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि अभियुक्त मोहम्मद मंजूर आलम खान की दूसरी शादी एक लड़की से तय हुई है.

तीन वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से पुलिस ने  छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों वारंटी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार वारंटी में कौशल कुमार ग्राम मुंशी बाजार, अरमान अंसारी ग्राम बनछीहुली, सुकई राम उर्फ सुकदेव राम ग्राम जैल मुरारपुर शामिल है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि तीनों वारंटी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में दरोगा सुबोध सिंह, मोहन यादव व सशस्त्रत्त् बल शामिल थे.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story