
बिहार न्यूज़ डेस्क भादो महीने के तेरस व अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज सहित विभिन्न शिव मंदिरों में होनेवाले जलाभिषेक के लिए होनेवाले जलबोझी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. लालबकेया व बागमती के संगम स्थल बेलवा घाट पर होनेवाले जलबोझी को लेकर प्रशासन लगातार बैठकें आयोजित कर रही है. संध्या ढाका अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ इफ्तेखार अहमद ने अनुमंडल के सभी बीडीओ,सीओ, कल्याण पदाधिकारी, नगर परिषद के ईओ, विकास मित्र, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. विधायक पवन
जायसवाल, डीएसपी अशोक कुमार,मुख्य पार्षद मो. इम्तेयाज अख्तर भी थे. विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि डाक बम के गुजरने वाले रास्ते में जहां ग्रामीणों व स्वयंसेवी संस्था द्वारा सेवा कैम्प लगाया जाता है वहां प्रशासनिक कैम्प लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. खाली एरिया में कैम्प व लाइट लगाने की जरूरत है. एसडीओ इफ्तेखार अहमद ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने को अनुमंडल क्षेत्र में 33 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. कांवरियों को उपलब्ध करायी जाएगी बेहतर सुविधा
सोमेश्वरनाथधाम अरेराज में आयोजित अनन्त चतुर्दशी पर्व पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने व भरपूर सुविधा मुहैया कराने को ले एसडीओ अरूण कुमार की अध्यक्षता में शाम बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार दिवसीय अनन्त चतुर्दशी मेले में बेलवा घाट बागमती से जलबोझी कर अरेराज में पहुंचने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जाएगी. विधायक सुनील मणि तिवारी ने सभी पड़ाव स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती का निर्देश दिया.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क