Samachar Nama
×

Motihari सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल

Gaziabad कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी ,दो युवतियां घायल
 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में सड़क दुर्घटनाओं में दो पंचायत समिति सदस्य सहित चार घायल हो गये. हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर हसुआहा पंचायत के मानिकपुर कुशवाहा टोला के समीप बाइक दुर्घटना में दो समिति सदस्य व समिति सदस्य पति घायल हो गए. जिसमें ओलाहा के समिति सदस्य सरफराज राय ,हरपुर राय के समिति सदस्य डॉक्टर सुरेश दास व भादा के समिति सदस्य पति अरमान शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों बाइक से यादवपुर समिति सदस्य गफूर मियां के यहां भोज खाने जा रहे थे कि मानिकपुर में एक लापरवाह टेंपो चालक ने उन्हें धक्का मार दिया और वे लोग घायल हो गए. अरमान व सरफराज राय को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं . वहीं डॉक्टर सुरेश दास का सिर फूट गया है. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है, लेकिन वहां स्थिति ठीक बताई जा रही है. घटना की पुष्टि स्थानीय सरपंच राजीव रंजन कुमार ने की है. इधर, थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है. जानकारी जुटायी जा रही है. इधर,मेहसी में अज्ञात वाहन की टोकर से 35 वर्षीय मज़दूर देवेंद्र पटेल बुरी तरह घायल हो गया. रोडवेज के एम्बुलेंस ने उसे सड़क से उठाकर मेहसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया , जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया है. घटना  की संध्या 8 बजे एनएच 28 पर पेट्रोल पम्प के आगे दामोदरपुर गांव के सामने घटी है. घायल मज़दूर ग्राम मनी छपरा थाना चकिया निवासी स्व जंगी लाल राय का पुत्र बताया जाता है . वह कहीं से मज़दूरी कर पैदल ही अपने घर जारहा था कि अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भागने में सफल रहा.


फाइलेरिया उन्मूलन को दिया गया प्रशिक्षण
फाईलेरिया उन्मूलन अभियान को ले आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण पीएचसी प्रभारी डॉ अजहरुद्दीन की अध्यक्षता में  दिया गया. इस दौरान सही व्यक्ति का चयन,सही डोज और समय पर प्रतिवेदन का निर्देश दिया. प्रबंधक यूएस प्रसाद ने 10  से प्रारम्भ होनेवाले अभियान के माइक्रोप्लान की विस्तृत जानकारी दिया. डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार ने दवा के प्रयोग से फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर कहा कि यह दवा फाईलेरिया का उन्मूलन तभी करेगा जब यह हर घर तक पहुंचेगा. दवा का उपयोग 2 वर्ष से उपर के बच्चों और लोगों के लिए उपयोग किया जाना है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story