Samachar Nama
×

Motihari आर्य समाज रोड से हटेगा अतिक्रमण

Nainital लोनिवि की भूमि पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के आर्य समाज मंदिर रोड एवं आस पास के सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. आर्यसमाज मंदिर रोड की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे 52 अतिक्रमणकारियों को नगर प्रशासन ने चिन्ह्त त किया है. नगर प्रशासन इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. अतिक्रमणकारियों में अधिकतर व्यवसाई व रसूखदार लोग शामिल बतायें जा रहे हैं. जो सड़क की भूमि पर मकान व दुकान बना पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा जमाकर बैठे हुए हैं. एक दो दिनों में सभी को अतिक्रमण हटाने की नोटिस नप की तरफ से भेज दी जाएगी. ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इस कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. पैमाईश के दौरान कुल 52 अतिक्रमणकारियों को चिंहिंत किया गया है. नाटिस भेजने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई हो रही है. सभी को शीघ्र नोटिस भेजा जाएगा.

गौरतलब हो कि हाई कोर्ट ने आर्यसमाज मंदिर रोड की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके लिए पिछले दिनों प्रशासन की तरफ से भूमि की पैमाईश करायी गयी थी. हालांकि पैमाईश के दौरान अतिक्रमणकारियों की तरफ से विरोध भी किया गया था. बाद में प्रशासन ने दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती कर पैमाईश के कार्य को पूरा कराया था.

इनरवा में तीन जगहों पर अवैध चिरानों को वन विभाग ने उखाड़ा

इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया,सकरौल और घोड़पकड़ी में चल रहे अवैध रूप से चिरान मशीन को वन विभाग और इनरवा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जप्त किया गया. कारवाई में शामिल रामनगर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर विजय प्रसाद, बगहा रेंजर सुनील कुमार और रेंजर जलेश्वर महतो ने बताया की इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया, सकरौल और घोड़पकड़ी में अवैध तरीके से चिरान को चलाने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में इनरवा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. जेसीबी मशीन से चिरान मशीन को उखाड़ कर जप्त किया गया. जब्त चिरान मशीन को वन विभाग कार्यालय में ले जाया गया. रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि अवैध तरीके से चलने वाले चिरान मशीन पर कार्रवाई जारी रहेगी.

कार्रवाई में वन विभाग के कर्मी जलेश्वर महतो,सिपाही आशीष कुमार,विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी, आदि शामिल रहें. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मैनाटाड़ और इनरवा थाना क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा कार्रवाई कर बस्ठा, इनरवा, घोडपकड़ी आदि जगहों पर चिरान को जप्त किया गया था .लेकिन हम डाल-डाल तुम पात-पात के तर्ज पर इनरवा और मैनाटाड़ थाना क्षेत्र में फिर से चिरान को चालू कर दिया गया है .जहां जंगल से कीमती लड़कियों को लाकर अवैध तरीके से चिरा जाता है. अवैध रूप से चिरान चलाने वाले को वन विभाग और पुलिस का कोई भय ही नहीं है. सूत्र बताते हैं कि बिना पुलिस के इशारा से चिरान चल ही नहीं सकता है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags