Samachar Nama
×

Motihari गोढवा में फंदे से लटका मिला युवक का शव

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क मुफस्सिल थाना के गोढवा गांव के समीप फुलवारी से  रात पुलिस ने फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद किया. मृत युवक की पहचान बासमनपुर, अगरवा निवासी वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र संजीव कुमार उर्फ दीपक (26) के रूप में हुई है.

वह शहर में ऑटो (ई-रिक्शा) चलता था.  शाम दोस्तों से मिलने जाने की बात कह घर से निकला था. रात्रि नौ बजे तक जब घर नही लौट तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो लगातार रिंग होने के वावजूद फोन रिसीव नहीं हुआ. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मुफस्सिल थाना पुलिस मोबाइल का लोकेशन ट्रेक करते हुए गोढवा गांव स्थित एक सुनसान जगह पर पहुंची तो एक पेड़ की डाली पर गमछा के फंदे से लटका संजीव का शव पाया गया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

जमीन विवाद में गोली लगने से युवक घायल

मधुबन थाने के सुबा सिंह टोला ग्राम में  भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक सुबा सिंह टोला ग्राम के देवेन्द्र सिंह का पुत्र राजू कुमार(27) है. घायल को सीएचसी मधुबन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घरवालों ने बताया कि मोतिहारी से बेहतर इलाज के लिए घायल को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय मौआर ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. बताया कि अशोक सिंह व देवेन्द्र सिंह में वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. नाली भरने को लेकर  कों दोनों पट्टीदारों में हिंसक झड़प हुई. गोली चलने के साथ ही ईंटबाजी भी हुई. गोली लगने से देवेन्द्र सिंह का पुत्र राजू कुमार घायल हो गया.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story