Samachar Nama
×

Motihari अनुमंडलीय अस्पताल में लगे सभी आरओ खराब, मरीजों को बाहर से लाना पड़ता है पानी या खरीदनी पड़ती है बोतल, अस्पताल परिसर में लगा चापाकल भी है खराब
 

Motihari अनुमंडलीय अस्पताल में लगे सभी आरओ खराब, मरीजों को बाहर से लाना पड़ता है पानी या खरीदनी पड़ती है बोतल, अस्पताल परिसर में लगा चापाकल भी है खराब


बिहार न्यूज़ डेस्क  कहने को तो ढाका में अनुमंडलीय अस्पताल है, लेकिन यहां की हालत पीएचसी से भी बदतर है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी भी शुरू हो गयी है.
गर्मी शुरू होते ही लोगों की प्यास भी बढ़ गयी है, लेकिन यहां मरीज व उनके साथ आये परिजन पानी के लिए तरस कर रह जाते है. करने को तो अस्पताल द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते है कि मरीजों के लिए अस्पताल में आरओ की व्यवस्था की गयी है लेकिन सभी के सभी खराब पड़े हुए है. जो आरओ ठीक है वह नर्स छात्रावास में लगा है, जहां मरीज पानी पीने के लिए नहीं जा सकते है. जिस मकान में ओपीडी व इमरजेंसी संचालित हो रहा है उसमें जहां आरओ लगा है वहां पान व गुटखा क ा पीक फेंक ा हुआ है जिससे वहां गंदगी पसरी हुयी है. इसके ठीक बगल में जहां एएनएम का रूम है उसके सामने भी आरओ रखा हुआ है, जो खराब पड़ा हुआ है.

आरओ खराब होने तथा पीने के पानी का कोई उपाए नहीं होने के कारण डॉक्टर व कर्मी को भी अपने घर से पानी का बोतल लाना पड़ता है. अस्पताल परिसर में डॉक्टर आवास के पास एक चापाकल है वह भी महीनों से खराब है. पुराने अस्पताल के गेट के समीप एक चापाकल चालू हालत में है वहां उसपर यदि किसी की नजर पड़ गयी तो भले ही कोई पानी ले लेता हो लेकिन उसकी भी हालत ठीक नहीं है.
बगल में रह रहे एम्बुलेंस चालक द्वारा उसे ठीक कराकर रखा गया है ताकि उनलोगों को स्नान करने तथा पानी पीने का काम चल जाता है. इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कर्नल एन के साह व स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि जो भी आरओ खराब पड़े हैं उसे एक दो दिन में ठीक करा दिया जाएगा. और एक चापाकल एक सप्ताह में लगवा दिया जाएगा.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story