Samachar Nama
×

Motihari 15 हजार का इनामी अजय ने कोर्ट में किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के Sukma में पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर !

बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस दबिश पर लगातार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदात को अंजाम देनेवाले बदमाश कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं. इसी कड़ी में महुआवा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के एक वांटेड बदमाश ने कोर्ट में  आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाला बदमाश महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव निवासी अजय यादव है. उसपर पुलिस ने 15 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी.

उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश पर महुआवा थाना में हत्याकांड व रक्सौल थाना में आर्म्स एक्ट का मामला पूर्व से दर्ज है. उसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी.

शराब संग तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत  डायल 112 के एसआई बबन सिंह ने कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा पोखर के पास से झोला मे लोगों जाये जा रहे छह लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिंगरहिया का इम्तेयाज आलम है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story