Samachar Nama
×

Motihari आउटडोर में गंदगी देखकर टीम ने जतायी नाराजगी
 

Motihari आउटडोर में गंदगी देखकर टीम ने जतायी नाराजगी


बिहार न्यूज़ डेस्क कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल की व्यवस्था देखने आयी टीम सदर अस्पताल की इनडोर व्यवस्था, चिकत्सीय सुविधा और दवा की व्यवस्था पर प्रसन्नता दिखाई. मगर सदर अस्पताल के आउटडोर के सामने गंदगी का अंबार देख टीम ने नाराजगी जतायी.
सदर अस्पताल परिसर का जर्जर रोड, चाहरदीवारी का निर्माण नहीं होने पर भी टीम नाराज दिखी. क्योंकि कायाकल्प कायर्क्रम के अंतर्गत सब दुरुस्त रखना है. बताते हैं यह निर्माण काम बीएमसीआईएल को करना है मगर ऐसा अभी तक नहीं करने के कारण कायाकल्प के तहत मिलने वाले अंक से सदर अस्पताल वंचित रह सकता है. हालांकि यह गलती सदर अस्प्ताल प्रबन्धन की नहीं है मगर इसका खमियाजा उठाना पड़ सकता है. बताते हैं कि मिशन 60 दिन के तहत भी बीएमसीआईएल को इन कार्यों को करने का निर्देश दिया गया था.मगर यह नहीं हो सका. बताते हैं की बीएमसीआईएल के तहत सदर अस्पताल में बनाये जा रहे भवन को लेकर आ रहे वाहन से भी सदर अस्पताल का रोड भी टूट चुका है. कई जगह रोड धंस गया है. मेन गेट भी धंस गया है. मगर इसका न तो मरम्मत की गयी है और न निर्माण कार्य. इसको लेकर सदर अस्पताल डीएस शहित प्रबंधक ने कई बीएमसीआईएल को पत्र भी लिखा है.

टीम ने सदर अस्पताल के इनडोर में बेहतर व्यवस्था को लेकर प्रबंधक भारत भूषण सहित डीएस डॉ एसएन सिंह के कार्य की प्रशंसा की. एक महीने में आउटडोर की व्यवस्था को ठीक ठाक करने का समय दिया है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story