Samachar Nama
×

Motihari प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा तय, मोतिहारी नगर निगम का चुनाव 20 अक्टूबर को
 

Motihari प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा तय, मोतिहारी नगर निगम का चुनाव 20 अक्टूबर को


बिहार न्यूज़ डेस्क नगर पालिका चुनाव 2022 में मनमाने तरीके से रुपए खर्च करने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने नकेल कस दिया है. निर्धारित राशि से अधिक खर्च करना महंगा पड़ सकता है. चुनाव में खर्च की जानेवाली राशि पर व्यय कोषांग की कड़ी नजर रहेगी.
आयोग ने नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम में प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की राशि निर्धारित कर दी है. नगर पंचायत के किसी वार्ड मामले में 20 हजार रुपए तक खर्च की सीमा निर्धारित है. नगर परिषद के किसी वार्ड मामले में 40 हजार रुपए तक ही प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे. नगर निगम चुनाव में वार्ड की आबादी के अनुसार खर्च की सीमा तय की गई है.

इसमें किसी वार्ड मामले में 4 हजार से 10 हजार तक आबादी रहने पर 60 हजार रुपए तक खर्च की सीमा निर्धारित है. 10,001 से 20 हजार या इससे अधिक आबादी रहने पर प्रत्याशी 80 हजार रुपए तक खर्च कर सकेंगे. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद मामले में संबंधित नगर के लिए वार्ड वार निर्धारित राशि उस निकाय के कुल वार्डों की संख्या के गुणक की आधी होगी.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story