Samachar Nama
×

Motihari शहर में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नगर परिषद प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
 

Motihari शहर में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नगर परिषद प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान


बिहार न्यूज़ डेस्क नगर परिषद प्रशासन द्वारा  भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान रेलवे स्टेशन से कौड़िहार चौक तक जानेवाली सड़क व कौड़िहार चौक पर चलाया गया.
नप के ईओ मनीष कुमार एवम सफाई निरीक्षक राम नरेश प्रसाद कुशवाहा एक्शन में दिखे. जो खुद सक्रिय रूप से उपस्थित होकर सरकारी भूमि को अतिक्रमित कर सड़क किनारे लगाये गये गुमटी एवम फुटपाथी तथा शेडनुमा दुकानों को बभकट मशीन से क्षतिग्रस्त करा वाहनों पर लोड कराते रहे.
अभियान से अतिक्रमणकारियों में घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही.अभियान के दौरान नप प्रशासन के सख्ती को देख अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कर अपनी दुकान समेटने में लगे थे.
कहां से कहां तक हटा अतिक्रमण

इस अभियान के प्रथम दिन शहर के रेलवे स्टेशन से ब्लॉक रोड होते हुए कौड़िहार चौक तक जानेवाली सड़क अतिक्रमणमुक्त कराया गया. वहीं दूसरे दिन शहर के चावल मंडी एवम सब्जी मंडी को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. सड़क के दोनों किनारे अवैध कब्जा कर लगाये गये गुमटी, फुटपाथी एवम शेडनुमा दुकानों को नप के बभकट मशीन से क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमणमुक्त किया गया. धावा दल का होगा गठन अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद धावा दल का गठन किया जा रहा है. जो सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण हटाये गये स्थलों का भ्रमण कर पुन अतिक्रमण किए हुए लोगों पर करवाई करेगा. उनसे आर्थिक जुर्माना राशि वसूली के साथ उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story