
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति व जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में सीडीपीओ को निर्देश दिया कि वह एक्टिव होकर कार्य करें व कार्य प्रगति में सुधार लाएं.
पोषण ट्रैकर एप से वेनिफिसरी का आधार एवं मोबाइल अपडेट करने के आदेश दिए. डीएम ने पोषण ट्रैकर एप पर अक्टूबर माह की परफार्मेन्स 63.55 फीसदी पाए जाने पर शत प्रतिशत प्रगति पूर्ण करने के निर्देश दिए. होम विजिट विवरण से पोषण देकर एप पर डीगरंपुर एवं ठाकुरद्वारा की प्रगति 14 फीसदी होने पर बढ़ाने के आदेश दिए. डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सीडीपीओ द्वारा की जाए. डीएम ने जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जारी करने व गोल्डन कार्ड धारकों से अस्पताल द्वारा इलाज के पैसे लेने की शिकायत पर सीएमओ को कार्यवाही कर अस्पताल को पैनल से बाहर करने के आदेश दिए. इस दौरान सीडीओ सुमित कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह और सीएमओ डॉ. कुलदीप कुमार मौजूद रहे.
संबंध मनाने से मना किया तो की मारपीट
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर चौकी क्षेत्र में युवती ने कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. युवती ने बताया कि एक लड़के ने कॉल करके उसे बुलाया था. जब वह पहुंची तो वह लड़का उसे एक खाली मकान में ले गया, जहां उसके दोस्त भी मौजूद थे. युवती का आरोप है कि वहां आरोपियों ने उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. मना करने पर मारपीट करने लगे. पीड़िता की सूचना पर यूपी डायल 112 पीआरवी मौके पर पहुंची व उसे उसके घर पहुंचाया. पुलिस ने दो युवकों को भी उठाया था. घटना से मोहल्ले में हंगामा हो गया. पुलिस दोनों युवकों को चौकी पर ले गई, पर बाद में छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक जांच जारी है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क