Samachar Nama
×

Moradabad इंफ्लूएंजा आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए जाएंगे गंभीर मरीज
 

Moradabad इंफ्लूएंजा आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए जाएंगे गंभीर मरीज


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोगों की सेहत पर तेजी के साथ कहर बरपाने का सबब बनते दिखाई दे रहे हांगकांग फ्लू यानि इंफ्लूएंजा से निपटने को लेकर सतर्कता के साथ ही तैयारियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है. मुरादाबाद के जिला अस्पताल में दस बेड के आइसोलेशन वार्ड को फिर से चालू कर दिया गया है. यहां इंफ्लूएंजा के गंभीर लक्षणों को भर्ती किया जाएगा. जिन मरीजों का पहले से इलाज चल रहा है उनमें हांगकांग फ्लू के गंभीर लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि इंफ्लूएंजा के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ने व शासन से जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत दस बेड के आइसोलेशन वार्ड को क्रियाशील कर दिया गया है. सभी आवश्यक उपकरणों व दवाओं के साथ ही चौबीसों घंटे स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है. जिन मरीजों में इंफ्लूएंजा के गंभीर लक्षण सामने आएंगे उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. ऐसे मरीजों के संपर्क में आने से अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा होने को देखते हुए भी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके इलाज शुरू किया जाएगा.

इन्फ्लूएंजा के संक्रमण से कई मरीजों को निमोनिया
मुरादाबाद के कई निजी अस्पतालों में सर्दी जुकाम, बुखार व खांसी से पीड़ित ऐसे मरीजों के इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है जिनकी खांसी जल्दी ठीक नहीं हो रही है. पंद्रह दिन या इसके बाद भी खांसी का प्रकोप बहुत से मरीजों में बना होने की बात चिकित्सक साझा कर रहे हैं. कुछ मरीजों में वायरल निमोनिया के लक्षण सामने आने को चिकित्सक इसी वायरस से संक्रमित होने का नतीजा मान रहे हैं. पल्मनोलॉजिस्ट डॉ शुभेंदु गुप्ता ने बताया कि कई बुजुर्गों मरीजों में वायरल निमोनिया के लक्षण सामने आ रहे हैं.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story