उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क साइबर ठगों ने मोटा मुनाफे का लालच देकर युवक से 18.30 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड विकास भवन के पास रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम पर एक लिंक आया. लिंक भेजने वाली नीलम और ज्योति नाम की दो युवतियों ने बताया कि वह धनराशि जमा करने पर 30 प्रतिशत ब्याज देंगी. पीड़ित के अनुसार उसने दिए गए खाते पर रकम जमा कराई तो ब्याज के साथ वह वापस आ गई.
तीन बार उसके पैसे वापस आए. लेकिन बाद में रकम वापस आनी बंद हो गई. इसके बाद आरोपी कहने लगे कि आपके खाता नम्बर में कुछ परेशानी है जिसमें ठीक करने के लिए और अधिक धनराशि जमा करनी होगी. झांसे में आए युवक ने और पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद 6 जून से बीच आरोपियों ने पीड़ित से कुल 18 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. पूछने पर खाते में परेशानी बताते हुए वापस करने से टालमटोल करने लगे. जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को तहरीर दिया. एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर कथित नीलम और ज्योति के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है. साइबर सेल की मदद से जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
तीन लोगों के 16.92 लाख रुपये वापस कराए
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुई युवती समेत तीन लोगों के साइबर थाना और साइबर सेल ने 16 लाख 92 हजार 907 रुपये वापस कराए हैं.
साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवती को खुद को एनसीबी का अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था. बाद में उसक मोबाइल को हैक कर खाते से दस लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे. शिकायत के बाद केस दर्ज कर युवती की सभी रकम साइबर थाना पुलिस ने वापस करा दी है. इसके अलावा उर्मिला पांडेय नाम की महिला को भी साइबर ठगों ने मुम्बई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डराया धमकाया और उनके खाते से 8 लाख 49 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे. उसमें से 4 लाख 2 हजार 907 रुपये साइबर थाना पुलिस की टीम ने वापस करा लिया है. इसी तरह मझोला के एमडीए कालोनी निवासी राजीव कुमार से ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर साइबर ठग ने 2.90 लाख रुपये ठग लिए थे. साइबर सेल के प्रभारी मोहित चौधरी की टीम ने राजीव का पूरा पैसा वापस करा दिया है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

