
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कस्बा की एक बीएससी की छात्रा ने मोहल्ले के युवक पर छेड़छाड़ व रास्ते में आए दिन परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रा डीजीपी और एसएसपी को ईमेल भेजकर शिकायत की है. आरोप है कि तहरीर देने पर पुलिस ने उसके वीडियो बयान ले लिए लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं की.
छात्रा के अनुसार आरोपी काफी समय से परेशान कर रहा है. पहले कॉलेज जाते समय रास्ते में बैठा मिलता और फिर पीछा करता है. नए नए नम्बरों से कॉल करके बात करने का प्रयास करता. इस डर से कि घरवाले पढाई बंद न करा दें उसने घरवालों को नहीं बताया. लेकिन बीते माह 29 अक्टूबर को जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गई तो आरोपी पीछा करते हुए वहां आ धमका और रास्ते में रोककर अश्लील बातें करते हुए शादी करने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर भाई को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. जिसके बाद उसने कॉलेज आना जाना भी बहुत कम कर दिया. अब आरोपी घर के बाहर गली में मंदिर के पास बैठा रहता है. अनहोनी का डर से 2 को उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों संग थाने जाकर लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने वीडियो बनाकर बयान दर्ज कर लिए लेकिन कार्रवाई आज तक नही की. जिसके बाद युवती ने डीजीपी और एसएसपी को ईमेल भेजकर शोहदे के विरुद्ध शिकायत की है.
क्रिकेटर अमित का यूपी अंडर में चयन
रिंकू सिंह के क्रिकेट क्लब से एक और खिलाड़ी का यूपी अंडर में चयन हुआ है. अलीगढ़ के जादौन क्रिकेट क्लब से कप्तान अमित यादव का चयन अंडर में हुआ है. वह लेफ्ट आर्म मीडियम पेशर की भूमिका यूपी की टीम के निभाएंगे.
जादौन क्रिकेट राइडर्स क्लब से कभी खेलने वाले रिंकू सिंह आज भारतीय टीम के लिए खेल रह हैं. इसी क्लब के कप्तान अमित यादव का चयन भी यूपी अंडर में हो गया है. अमित लंबे समय से क्लब से जुड़े हुए हैं. यह खुशखबरी मिलने के बाद रिंकू सिंह के बनाए स्पोर्ट्स हॉस्टल में सभी खिलाड़ी झूम उठे. सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. अमित यूपी की टीम में लेफ्ट आर्म मीडियम पेशर की भूमिका निभाएंगे. अमित के पिता भोला सिंह जलेशर एटा में किसानी का काम करते हैं. मां सर्वेश गृहणी हैं. उत्तर प्रदेश की अंडर- टीम में चयन होने पर कोच मसूद अमीनी, मैनेजर सोनू लेफ्टी, अर्जुन सिंह फकीरा ने बधाई दी.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क