उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मुगलपुरा थाना क्षेत्र में लालबाग के तबेला मोहल्ला निवासी मकबूल उर्फ फूल और असलम उर्फ चांद को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि कबूतरबाजी के विवाद में दोनों ने सुबह पड़ोसी युवक और उसके परिजनों पर हमला किया था.
एसओ मुगलपुरा कुलदीप तोमर ने बताया कि लालबाग तबेला मोहल्ला निवासी रईस ने तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह अपने मकान की छत पर कबूतर उड़ा रहा था. उसी दौरान उसके कबूतर उड़कर पड़ोसी मकबूल उर्फ फूल की छत पर जाकर बैठ गए. रईस के अनुसार उसने मकबूल से कबूतर वापस करने को कहा तो वह और उसके भाई असलम उर्फ चांद गाली-गलौज करने लगे. रईस ने गाली देने से मना किया तो झगड़ा और बढ़ गया. इस दौरान शोर सुनकर रईस के परिवार वाले भी गली में पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
रईस का आरोप है कि उसी दौरान मकबूल उर्फ फूल और असलम उर्फ चांद ने तमंचे से तीन-चार राउंड फायर कर दिया. जिसके छर्रे लगने से रईस, उसके भाई सरदार व अकरम, बहन तरन्नुम और मोहल्ले के ही रहने वाले चचेरे भाई वसीम घायल हो गए. लालबाग चौकी प्रभारी ओम शुक्ला की टीम ने आरोपी मकबूल उर्फ फूल और असलम उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
मारपीट में मां-बेटा समेत चार पर केस
कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने गांव के ही चार लोगों पर केस दर्ज कराया है. क्षेत्र के गांव दौड़बाग पंडित नगला निवासी शबीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी निशा फातिमा के साथ सुबह घर के बाहर खड़ी थी. इसी बीच मोहल्ले का सालिम, उसकी मां परवीन, अरबाज व नाजिल आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क