
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महानगर के उन जरूरतमंद बच्चों के लिए अच्छी खबर है जिनके लिए अभी तक खिलौनों से खेलना एक सपना है. जल्द ही उनका यह सपना पूरा होता हुआ नजर आएगा. संभव होगा नगर निगम द्वारा द्वारा महानगर में खोले जा रहे ट्रिपल आर सेंटरों के जरिये. सेंटर पहुंचने वाले टॉयज को महानगर के जरूरतमंद बच्चों में कार्यक्रम के तहत वितरित किया जाएगा. नगर निगम ने खिलौने और और अन्य उपयोगी सामान बांटने के लिए 15 सदस्यीय समित का गठन किया है.
नगर निगम ने महानगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लोगों के घरों में जमा अनुपयोगी सामान को री-साइकिल करेगा. इसके लिए ‘मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर’ विशेष अभियान शुरू किया गया है. पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि आर-आर-आर सेंटर के टॉयज को गरीब बच्चों में बांटा जाएगा.
आठ चलते-फिरते ट्रिपल आर सेंटर
घरेलू बेकार सामान एकत्र करने के लिए आठ चलते-फिरते ट्रिपल आर सेंटर भी बनाए गए हैं. पूरे महानगर में घूम-घूमकर घरेलू बेकार सामान को एकत्र करेंगे. कॉल करने पर यह वाहन आपके घर से भी घरेलू बेकार सामान एकत्र करेंगे. पूरे महानगर में कुल तीस ट्रिपल आर सेंटर खोले जाने हैं.
ट्रिपल सेंटर के बारे में स्कूली बच्चों को दी जानकारी
नगर निगम की संवेदना टीम द्वारा शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम करा बच्चों को ट्रिपल आर सेंटरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नाटक से भी बच्चों को अवगत कराया. घरेलू बेकार सामान आर-आर सेंटर में ही देने को बच्चों को शपथ भी दिलाई गई. ‘मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के तहत निगम द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क