Samachar Nama
×

Moradabad युवकों के दो गुटों में बमबाजी मारपीट-फायरिंग, तीन घायल
 

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीली कोठी मॉडल शॉप के पास  देर रात युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट, बमबाजी और फायरिंग हुई. इमसें बंगला गांव निवासी विष्णु पाल, ललित और पीयूष घायल हो गए. पीयूष के हाथ के चिथड़े उड़ने से उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया है. जबकि विष्णु का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले में विष्णु के चाचा की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

आरोपियों में पुलिस लाइन में रहने वाले दो पुलिसकर्मियों के बेे शामिल हैं. पुलिस तीन को हिरासत में लिया है.
नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी विष्णु पाल एक साड़ी शोरूम में नौकरी करता है. विष्णु के अनुसार  रात करीब 12 बजे वह अपने दोस्त बॉबी की बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था. साथ में चार-पांच लड़के और थे. पीली कोठी चौराहे पर मॉडल शॉप के पास पहुंचा तभी पुलिस लाइन निवासी अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर व दीपू यादव व मझोला के कांशीरामनगर सीएल गुप्ता बाग के पास रहने वाला ललित व बंगला निवासी पीयूष अन्य साथियों के साथ आ गए. उन सभी के हाथ में तमंचा, धारदार हथियार व देशी बम थे. आरोप है आते ही सभी ने विष्णु को पीटना शुरू कर दिया. बाद में उसके ऊपर देशी बम से हमला कर दिया, जिससे हाथ में गंभीर चोट आई. उधर इसी बम कांड में बंगला गांव निवासी पीयूष भी घायल हुआ है. पीयूष के पिता पप्पू की मानें तो उसका बेटा काशीपुर में चश्मे की दुकान पर काम करता है.  वह ट्रेन से उतरने के बाद घर लौट रहा था. पीलीकोठी के पास कुछ युवकों ने बम से हमला कर दिया. जिससे उसके एक हाथ के चिथड़े चढ़ गए.उसे रेफर कराके दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. रात की घटना के बाद भी कोई तहरीर देने पुलिस के पास तक नहीं पहुंचा. इस मामले में  दोपहर के समय घायल विष्णु के चाचा लोकेश की ओर से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपी अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर, ललित, दीपू यादव, पीयूष समेत चार नामजद व कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपू यादव के पिता राजेश सिंह यादव व अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर के पिता राजपाल सिंह यूपी पुलिस में हैं.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story