Samachar Nama
×

Moradabad दो घरों और दुकान में हजारों की चोरी

Nainital जज फार्म में सेवानिवृत्त एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात चोरी, शटर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर का बक्सा ले उड़े

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चोरों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दो गांव में बीती रात एक दुकान, दो घरों और एक मंदिर को निशाना बनाया. चोर वहां से नकदी, जेवर और अन्य सामान चोरी करके ले गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मातीपुर उर्फ मैनी निवासी रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह दूसरी मंजिल पर सो रहा था. सुबह नीचे आया तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी और करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे. दूसरी ओर गांव रामपुर भीला उर्फ मेहंदी निवासी दिव्यांग सर्वेश सैनी गांव में परचून की दुकान चलाता है. उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोर 20 हजार रुपये की नकदी, इनवर्टर की बैटी चोरी करके ले गए. भारामपुर भीला उर्फ मेहंदी गांव में ही रहने वाली रुखशाना के घर में भी चोरों ने धावा बोला.

रौंडाझौंडा चौकी क्षेत्र के गांव झौंडा स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

निकाह के तीन दिन बाद ही दहेज के लिए दिया तलाक

दहेज में बुलेट बाइक और 5 लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को प्रताड़ित किया. निकाह के तीन दिन बाद ही पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नयागांव आजाद नगर हड्डी मिल के पास रहने वाली मुस्कान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 29 जून 2024 को मझोला के सिरोई भूड़ निवासी नासिर के साथ हुआ था. एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति और बिचौलिया समेत छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags