Samachar Nama
×

Moradabad टीम ने फिर दो हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं पकड़ा
 

Jhansi  खड़ी फसलें भीगने से रुक गई कटाई, गेहूं का दाना पतला होने के आसार


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गेहूं खरीद सुस्त क्यों न हो जब लगातार गेहूं जिले की सीमा से बाहर जा रहा है.  अभियान चलाया गया तो दो हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं काशीपुर और दिल्ली रोड बार्डर पर विभिन्न स्थानों पर पकड़ा गया.
बात का खुलासा पहले भी किया था. इसके बाद विभागीय अफसरों ने अभियान चलाया फिर सुस्त पड़ गए. मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह ने जब फिर से शिकंजा कसा तो टीम एक्टिव हुई. काशीपुर ठाकुरद्वारा बार्डर से दलपतपुर तक बीती रात से आज तक चले अभियान में करीब 2140 कुंतल गेहूं पकड़ा गया. डिप्टी आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह के अनुसार दलपतपुर में गोविंदपुर खुर्द से भगतपुर टांडा रोड पर गेहूं पकड़ा. दौलारी में 210 कुंतल, शक्ति खेड़ा में 250 कुंतल, भदगवां में 500 कुंतल, महेशपुर में 250 कुंतल कुल 1210 कुंतल गेहूं इस रूट पर ट्रैक्टर व ट्रालों में पकड़ा गया. यहां मार्केटिंग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, विपिन श्रीवास्तव मौजूद रहे. ठाकुरद्वारा से काशीपुर जाते वक्त 230 कुंतल, अलीगंज से काशीपुर जाते वक्त 300 कुंतल कुल 530 कुंतल गेहूं पकड़ा गया. एएमओ राजेश प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, जगत नारायण, प्रदीप, सचिन मौजूद रहे. वहीं दिल्ली रोड पाकबड़ा में हॉलीडे रिजेंसी से जीरो प्वाइंट के पास 2 ट्रक करीब 400 कुंतल माल पकड़ा गया. क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश प्रताप, विपणन निरीक्षक शेख मौजूद रहे.
गेहूं जहां पकड़ा गया

दौलारी भगतपुर टांडा 210 कुंतल
शक्तिखेड़ा भगतपुर टांडा 250 कुंतल
भदगवां भगतपुर टांडा 500 कुंतल
महेशपुर भगतपुर टांडा 250 कुंतल
अलीगंज से काशीपुर 300 कुंतल
ठाकुरद्वारा से काशीपुर 230 कुंतल
पाकबड़ा 400 कुंतल


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story