
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क एसएसपी हेमराज मीणा ने रात करीब चार घंटे तक अधीनस्थों की बैठक ली. इस क्राइम मीटिंग में अपराध की समीक्षा कर एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं और जांच को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. अपराध पर भी लगाम लगाने पर जोर दिया. बैठक के बाद फरवरी माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
रात पुलिस लाइन में सभी थाना और शाखा प्रभारियों के साथ ही सीओ और एसएसपी की मौजूदगी में एसएसपी हेमराज मीणा ने बैठक की. इस दौरान थानावार अपराध की समीक्षा की गई. एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण और पैंडेंसी कम करने के निर्देश थाना और शाखा प्रभारियों को दिए. उन्होंने गुमशुदा व्यक्तियों, बालिकाओं और बच्चों की तलाश और उनकी बरामदगी होने पर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने पर जोर दिया. सभी सीओ को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों व लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट के मामलों में अपने स्तर से समीक्षा कर कार्रवाई कराने का आदेश दिया. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया. कहा कि लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसे संपत्ति संबंधी अपराध रोकने के लिए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करें. गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही. इसके अलावा वारंटी तामीली, वीआईपी मूवमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने, साइबर ठगी, एटीएम फ्राड पर अंकुश लगाने, थानों पर जब्त माल के निस्तारण, विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़वाने पर जोर दिया.
बैठक के बाद एसएसपी ने फरवरी में थाना और शाखाओं में उत्कृष्ट काम करके पुलिस पर्शनल ऑफ द मंथ चुने गए 25 पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. बैठक में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार समेत सभी सीओ, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क