Samachar Nama
×

Moradabad सुरक्षा में चूक पर लखनऊ तक हल्ला, कई और नपेंगे

लापरवाही

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के अंदर तन्हा बैरक में हुई कैदी की मौत के बाद हड़कंप मचा है. इससे जेल में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह की लापरवाही उजागर हो रही है, उसके बाद अभी कई और लोगों पर गाज गिर सकती है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं. वहीं, जेल अधीक्षक ने जिला जज और डीएम से मौत की न्यायिक जांच कराने के लिए पत्र लिखा है.

रोहित ने जताई थी हत्या का आशंका मोर्चरी पर मौजूद रोहित के भाई विनीत ने बताया कि  उसकी पत्नी व बेटा रोहित से मिलाई करके जेल से आये थे. रोहित ने बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे एक पागल कैदी के साथ बंद कर दिया गया. उसका सामान व रुपये भी चोरी कर लिये गये. अफसर से शिकायत की तो उन्होंने जानबूझकर ऐसी बैरक में डाल दिया.

शिक्षिका पर तेजाब फेंकने में हुई थी उम्रकैद

शताब्दीनगर में हवाई पट्टी की ओर एक महिला पर नवंबर 18 में बाइक सवार 6 आरोपियों ने तेजाब फेंक दिया था. महिला का चेहरा और सिर झुलस गया था. उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. जांच में सामने आया था कि स्कूल संचालक अजब सिंह, अंकित, रिंकू, रोहित और रवि ने वारदात को अंजाम दिया. महिला अजब सिंह के स्कूल में पढ़ाती थी. आरोप है कि अजब सिंह उसे परेशान करता था. महिला ने यहां नौकरी छोड़ दी थी और एक निजी कंपनी के स्टोर में काम करने लगी. आरोप है कि इसके बाद ही महिला पर तेजाब फेंका गया था. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी मामले में आरोपी रोहित को जेल में अस्पताल के पास कमरे में हत्यारोपी के साथ एकांतवास में रखा गया था.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story