Samachar Nama
×

Moradabad रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
 

Moradabad रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मैनाठेर थाना क्षेत्र में महमूदपुर माफी के पास  देर शाम रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार रामपुर के टांडा निवासी युवक की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटा घायल हो गए.
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी जितेंद्र कुमार(28) प्राइवेट जॉब करता था. परिवार में पत्नी अर्चना और दो बेटे प्रीतक(3) व गर्विक(5 माह) हैं. जितेंद्र पत्नी और बच्चों को लेकर संभल के शहजादी ससराय स्थित अपनी ससुराल गया था. जहां से  शाम करीब चार बजे दंपति बच्चों को लेकर बाइक से घर लौट रहा था. मुरादाबाद-संभल रोड पर मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी के पास पहुंचे तभी एक रोडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी.हादसे में बाइक सवार जितेंद्र, उसकी पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया.

हादसे में चौकीदार की मौत
रात काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामूवाला गणेश के निकट तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर चौकीदार की मौत हो गई.
काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर रामूवाला गणेश स्थित सनशाइन स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने सुरेश सिंह (50) पुत्र खुमानी सिंह निवासी ग्राम गढूवाला को रौंद दिया. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी ले गए.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story