Moradabad जल्द बनेगी रिंग रोड, 176 हेक्टेयर जमीन सौंपी,रिंग रोड से मुरादाबाद में जाम से मिलेगी निजात, नैनीताल, हरिद्वार, बरेली, दिल्ली आने-जाने वालों को होगी काफी सहूलियत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मुरादाबाद में बहुप्रतीक्षित रिंग रोड आकार लेने लगी है. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. दिल्ली से सीधे हरिद्वार जाने वालों को शहर में नहीं आना पड़ेगा.
नैनीताल, जिम कार्बेट पार्क समेत बरेली और लखनऊ से आने जानेवालों को भी सीधा फायदा मिलेगा. प्रशासन ने एनएचएआई को 174 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा दे दिया है. शेष पर प्रक्रिया चल रही है. करीब 33 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट में कुल 419 करोड़ रुपए किसानों को मुआवजे का वितरण किया जाएगा. जिन गांवों की जमीन ली गई है और मुआवजा वितरित हो गया है उन गांवों में कब्जा देना शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने एनएचएआई को कब्जा देने के साथ अन्य गांवों में काम तेज कर दिया है. एनएचएआई की ओर से अभी तक 258 करोड़ रुपए मुआवजे के भेजे जा चुके हैं. इसमें 145 करोड़ की रकम किसानों को अब तक वितरित की जा चुकी है. यह रिंग रोड दिल्ली रोड से हरिद्वार रोड और रामपुर रोड तक बनाया जाना है. इससे नैनीताल, हरिद्वार, बरेली, दिल्ली आने जाने वालों को काफी सहूलियत होगी. यह रिंग रोड टीएमयू के पास से रामपुर रोड के हवेली रेस्टोरेंट के पास निकलेगा. इसमें मोढ़ा तेहिया, अवावक्करपुर भटावली, बीजना, दादूपुर, धनुपुरा, गिंदौडा, गुरैठा,हटहट, काजीपुरा, ककरघटा आदि गांव से होकर रिंग रोड गुजरेगा. जितनी जल्दी किसानों को मुआवजा मिल जाता है उतनी जल्दी इस रिंग रोड पर काम और तेज होगा.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

