उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नए बिल्डिंग बायलॉज से होटल इंडस्ट्री की पौ-बारह होने लगी है. लोग मेडा भवन पहुंचकर जहां नए बायलॉज की जानकारी कर रहे हैं. वहीं, मानचित्र पास करने के लिए भी आवेदन आने लगे हैं. मेरठ होटेलियर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का कहना है कि नए बायलॉज से होटल खुलेंगे तो युवाओं को रोजगार के साथ मेरठ की अर्थव्यवस्था को भी टॉनिक मिलेगा.
होटल इंडस्ट्री लंबे समय से बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव की मांग कर रही थी ताकि होटल इंडस्ट्री की दिक्कतें दूर हो. युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया कराए जा सकें. प्रदेश सरकार ने होटल इंडस्ट्री की मांग मानते हुए पिछले दिनों बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव के निर्देश दिए थे.
नए बदलावों के तहत अब आवासीय क्षेत्र में छह कमरों से लेकर 20 कमरों तक का होटल आसानी से बनाया जा सकेगा. पहले जहां होटल बनाने के लिए 18 से 20 मीटर चौड़ी सड़क का होना अनिवार्य था, वहीं अब 12 मीटर चौड़ी सड़क पर होटल का निर्माण हो सकेगा.
मानचित्र के आने लगे आवेदन
होटल निर्माण के इच्छुक मेडा भवन पहुंचने लगे हैं. टाउन प्लानिंग अनुभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में दर्जनों लोग नए बिल्डिंग बायलॉज के तहत होटल निर्माण को मिली राहत की जानकारी करने आ चुके हैं. तीन से ज्यादा मानचित्र के आवेदन भी किए गए हैं. मेरठ होटेलियर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल का कहना है कि होटल इंडस्ट्री लंबे समय से बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव करने की मांग कर रही थी. मुख्यमंत्री ने इसका समाधान किया है.
500 वर्गमीटर जमीन पर हो सकेगा निर्माण
अब 6 से 20 कमरों के होटल निर्माण के लिए न्यूनतम 1000 वर्गमीटर जमीन की बाध्यता नहीं होगी. अब केवल 500 वर्गमीटर जमीन पर भी निर्माण किया जा सकेगा.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क