Samachar Nama
×

Moradabad सड़कों की दुर्दशा पर डीएम ने कहा तुरंत दुरुस्त करें

Rishikesh सड़कों को संवारने के लिए मिले 18 करोड़

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुख्यमंत्री के तेवरों के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलावर को आनन फानन सड़कों के सुधार को कार्यदायी एजेंसियों की बैठक बुलाई. सड़क निर्माण करने वाली एजेंसियों के अफसरों से दो टूक कहा कि सड़कों को खोद कर न डालें. जहां काम किया जाए उसे हाथ के हाथ पूरा किया जाए. आम लोगों को दुश्वारियां नहीं होनी चाहिए.

मुरादाबाद जिले में सड़कों की दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली थी. अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अफसरों से कहा था कि स्थिति सुधारें. इसके अगले ही दिन जिलाधिकारी अनुज सिंह ने लोनिवि, जल निगम, समेत अन्य संबंधित विभागीय अफसरों की बैठक बुला ली. सड़कों की दुर्दशा पर फटकार भी लगाई. कहा कि सड़कों को पाइप लाइन के नाम पर जहां खोद कर डाल दिया है वहां स्थिति सुधारें. खराब सड़कों को तत्काल बनवाया जाए. सड़कों को गड्डा मुक्त करें. कोई काम अधूरा नहीं छोड़ें. शहर में जो भी एजेंसी सड़कों का निर्माण कर रही है अथवा कहीं गड्डा भरने का काम चल रहा है एक साथ पूरा काम होना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं बने कि आम नागरिकों को इससे दुश्वारियां हों. उन्होंने कहा कि कार्यशैली में सभी महमे सुधार करें. वर्क कल्चर में बदलाव दिखना चाहिए. विभागीय अफसरों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा की राजस्व संबंधी बैठक भी की. साथ ही उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ होना चाहिए.

संप्रेक्षण गृह में लगा शिविर, जांची सेहत

राजकीय संप्रेक्षण गृह पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हेल्थ रिसर्च सेंटर की ओर से किया गया, जिसमें एशियन विवेकानंद अस्पताल और सेंटर फॉर साइट के डॉक्टरों की टीम ने किशोरों की सेहत जांची. शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल ने किया. एडीजी प्रथम किरण बाला विशिष्ट अतिथि रहीं. नजमुल इस्लाम, नीरज खन्ना, जेपी सिंह, विशाल अग्रवाल, रोहित ढल, सोनल अग्रवाल, रश्मि दुग्गल आदि रहे.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story