Samachar Nama
×

Moradabad पर्स चुराने वाला बर्खास्त सिपाही दबोचा

Moradabad खुद को विधायक बताकर दबंगई करने वाला दबोचा
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ट्रेन में सवार चंडीगढ़ की महिला का पर्स चोरी करने में यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है. पर्स में महिला का मोबाइल भी था. आरोपी के पास से चुराया गया पर्स और उसमें रखा महिला का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी बर्खास्त सिपाही को जीआरपी ने जेल भेज दिया है. कानपुर देहात से बर्खास्त सिपाही पर फिरौती मांगने में आरेापी है. कानपुर देहात जनपद में तैनाती के दौरान मुल्जिम को फरार कराने समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण सिपाही को वर्ष  में बर्खास्त कर दिया गया था. महिला यात्री का चलती ट्रेन में पर्स चोरी की घटना इसी वर्ष के अक्तूबर की है. जीआरपी के अनुसार लालकुंआ से चंडीगढ़ जा रही चंडीगढ़ की महिला अमृत लाल की पुत्री सीमा ट्रेन में सवार थी. इस बीच महिला का पर्स चोरी हो गया. पर्स में जरूरी कागजात, रुपये के अलावा मोबाइल भी था. जीआरपी ने लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी निरीक्षक राजन शर्मा ने बताया कि यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही सत्यप्रकाश पर कई मामले दर्ज हैं. फिरौती के एक मामले भी कानपुर पुलिस जांच कर रही है, जबकि कस्टडी से मुल्जिम के भागने के बाद अन्य आरोपों से बर्खास्त कर दिया गया था. बर्खास्तगी के बाद अब अपराधिक वारदातें करने लगा है.


 बर्खास्त सिपाही पर दर्ज हैं कई केस
एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला के मुताबिक बर्खास्त सिपाही सत्यप्रकाश मैनपुरी के थाना किशनी के गांव घोटरा मासूमपुर का निवासी है व वह अब मुरादाबाद में लाइनपार में रह रहा था. उसके खिलाफ कानपुर नगर में  में दो व मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाने में एक केस दर्ज हुआ है. जीआरपी के एसआई मनोज कुमार टीम ने उसे पकड़ा.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags