Moradabad फांसी पर लटका मिला शव पति समेत सात पर केस, डिलारी थाना क्षेत्र की घटना, भोजपुर की थी जान देने वाली मनु

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डिलारी थाना क्षेत्र के गांव तगाला में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई. बाद में पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में मायके पक्ष ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव अवबाकरपुर निवासी सुदेश कुमार की बड़ी बेटी अनु की शादी चार साल पहले डिलारी थाना क्षेत्र के गांव तगाला निवासी कमल सिंह से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही आग से झुलसने के कारण अनु की मौत हो गई थी. उसके एक बच्ची भी थी. बच्ची के भविष्य को देखते हुए उसका ख्याल रखने के लिए सुदेश कुमार ने बड़ी बेटी की मौत के बाद अपनी तीसरे नंबर की बेटी मनु(22) की शादी उसके जीजा कमल सिंह से करा दी थी. मनु ने घर में ही दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी. कमल सिंह के पड़ोसी ने कॉल करके इसकी सूचना मनु के परिजनों को दे दी. पिता सुदेश कुमार के अनुसार जब वह लोग मौत की खबर पाकर पहुंचे तो बेटी मनु का शव बेड पर पड़ा था. छत के कुंडे पर लटका था. पोस्टमार्टम में फांसी लगाने से मौत की हुई. डिलारी हिमांशु चौहान ने बताया कि महिला मनु के पिता सुदेश कुमार की तहरीर पर उसके पति कमल सिंह, ससुर अमर सिंह, देवर राजा, चचिया ससुर जबर सिंह, नंदोई देवेंद्र, ननद रूबी व मौसिया ससुर चेतराम पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. सीओ ठाकुरद्वारा मामले की विवेचना करेंगे.
तीन साल में मासूम बच्ची ने खो दी दो-दो मां
डिलारी के गांव तगाला में जान देने वाली मनु ने बड़ी बहन की बच्ची पालने के लिए जीजा कमल सिंह को पति के रूप में स्वीकार किया था. शादी के बाद उम्मीद थी कि बच्ची का भविष्य बनेगा.लेकिन मनु की मौत के बाद अब बच्ची के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया. मनु के पिता सुदेश कुमार ने बताया था चार साल पहले बड़ी बेटी अनु की शादी की थी. दहेज में सामान भी दिया था. ससुराल वालेे खुश नहीं थे. आरोप लगाया कि जब अनु ने बेटी को जन्म दिया था ससुराल वाले और प्रताड़ित करने लगे. बाद में आग से अनु की मौत हो गई. इसके बाद बच्ची के भविष्य को देख मनु की शादी कमल सिंह से कर मौसी को ही मां बना दिया था.
डिलारी के गांव तगाला में महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है. पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- संदीप कुमार मीणा, एसपी देहात.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क