Samachar Nama
×

Moradabad साइबर ठगों ने इंजीनियर से 1.75 लाख ठगे, केस

Alwar नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख ठगे : पारा मेडिकल छात्रा ने दर्ज कराया केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  साइबर ठगों ने मझोला क्षेत्र निवासी इंजीनियर को असिस्टेंट मैनेजर बनवाने का झांसा देकर 1 लाख 75 हजार रुपये ऐंठ लिये. पीड़ित के अनुसार 14 और युवक इसी तरह से ठगे गए हैं. इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर निवासी शिवम कुमार शर्मा गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में सीनियर इंजीनियर हैं. शिवम कुमार शर्मा के अनुसार  23 में उन्हें ईमेल के माध्यम से सऊदी अरब की कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी का प्रस्ताव आया, जिसमें 40 फीसदी अधिक वेतन देने की बात कही थी. अच्छी नौकरी और पद मिलने के प्रलोभन में शिवम कुमार शर्मा साइबर ठगों के झांसे में आ गए. आरोपियों के कहने पर उन्होंने एक लाख 75 हजार रुपये खाते से उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. आरोपियों ने यह रकम यह कहकर जमा कराई कि यदि दो साल तक नौकरी ठीक से करेंगे तो इसका अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि आपकी धनराशि से कंपनी से शेयर खरीदे जाने हैं. नौकरी के लिए उनका ऑनलाइन इंटरव्यू भी हुआ. ऑफर लेटर भी ऑनलाइन आया, जिसमें शिवम कुमार शर्मा द्वारा दी गई धनराशि का जिक्र था. ऐसे में शिवम कुमार शर्मा का विश्वास और बढ़ गया. हालांकि बाद में पता चला कि जिस ई-मेल आइडी से मैसेज आया था वह फ्रॉड है. ठगी का अहसास होने के बाद शिवम कुमार शर्मा ने साइबर सेल में शिकायत की. जहां से प्रारंभिक जांच में पता चला कि जिस खाते में रकम गई है वह पश्चिम बंगाल में संचालित हो रहा है. एसएचओ मझोला केके वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story