Samachar Nama
×

Moradabad बैरक बनी और न ही शस्त्रत्तगार कैसे होगी एयरपोर्ट की सुरक्षा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट​मुंबई में जिन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, उनमें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने वाली है पर अभी कई इंतजाम अधूरे हैं. सुरक्षा के लिए तैनात विशेष सुरक्षा बल के लिए अभी न बैरक तैयार है और न ही शस्त्रत्तगार बना है. स्पेशल फोर्स के लिए क्या व्यवस्थाएं होनी चाहिए इसके लिए कोई जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई है. इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है.
मुरादाबाद में एयरपोर्ट से उड़ान के लिए शासन स्तर से तिथि घोषित होना शेष है. इससे पहले जो विशेष सुरक्षा बल तैनात है उसके ठहरने और अन्य जरूरतों के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हैं. अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देवकुमार ने पत्र भेजकर कहा है कि मुरादाबाद में विशेष सुरक्षा बल के 69 जवानों की तैनाती एयरपोर्ट पर की गई है. इनके लिए बैरक, शस्त्रत्तगार, भोजनालय, आवास, टॉयलेट आदि यथा शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए आपेक्षा की गई थी पर इसकी सुविधा विशेष सुरक्षा बल को उपलब्ध करवाने के संबंध में अवगत नहीं करवाया गया है. क्या इंतजाम किए हैं जानकारी नहीं दी गई है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल के जवान पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ऐसे में 69 जवानों के लिए उपरोक्त मूल भूत सुविधाएं मुहैया करवाया जाना आवश्यक है. सुरक्षा कर्मियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जल्द इंतजाम मुकम्मल करवाए जाएं.
लाइट लगाने का काम भी शुरू नहीं हो सका


हाईवे से एयरपोर्ट तक लाइट लगाने का काम भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इस मार्ग पर अंधेरा रहता है. सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा बल के लिए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर मार्ग पर करीब  किमी दूरी में लाइटें लगना आवश्यक है. इस संबंध में जल्द इंतजाम करवाने की जरूरत है.
किसी भी दिन आ सकता है उद्घाटन का पत्र
भदासना एयरपोर्ट से उड़ान के लिए यूं तो कोई तिथि फिक्स नहीं है पर माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने से पहले इस कार्य को किया जाना है. इस माह में ही कोई तिथि उद्घाटन की तय की जानी है. किसी भी समय पत्र आ जाएगा.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story