Moradabad 28 स्कूलों को बिजली के लिए चाहिए 25 लाख रुपये, मंडलायुक्त नाराज, कहा-स्कूलों में क्यों नहीं है बिजली

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं होने का मामला मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह तक पहुंच गया. स्कूलों में बिजली न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. स्कूलों में कनेक्शन न होने का कारण पूछा. साथ ही चर्चा है कि इस मामले में बीएसए से रिपोर्ट मांगी है.
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कनेक्शन नहीं होने का . 182 स्कूलों में बिजली न होने का मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग ने तेजी दिखाई और झटपट पोर्टल पर आवेदन करने का आदेश जारी कर दिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी भी करीब 50 विद्यालयों में बिजली नहीं है. इन स्कूलों ने झटपट पोर्टल पर आवेदन कर दिए हैं. स्कूलों में बिजली न होने का मामला मंडलायुक्त तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताई. साथ ही इसकी जानकारी बीएसए से मांगी है.
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली कनेक्शन के लिए बच्चों को अभी इंतजार करना होगा. कई स्कूलों ने आवेदन कर दिए तो कहीं कनेक्शन लगाए भी जा रहे हैं पर 28 विद्यालयों को बिजली के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इन स्कूलों से बिजली के पोल की दूरी 40 मीटर से अधिक है. साथ ही कई स्कूल ऐसी जगहों पर भी हैं, जहां से पोल की दूरी 200 मीटर से भी अधिक है. जानकारों की मानें तो इन सभी स्कूलों में बिजली पहुंचाने के लिए करीब 25 लाख रुपये का खर्च आएगा.
कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे गर्मी से जूझ रहे हैं.
ऐसे समझिए खर्च किसी ने कनेक्शन के लिए अगर आवेदन किया और उसके प्रतिष्ठान, घर या विद्यालय की दूरी पोल से 40 मीटर से दूर है तो इसमें खर्च आवेदक को देना होगा. उदाहरण के लिए अगर 100 मीटर की दूरी है पोल से तो हर 40 मीटर पर एक पोल लगेगा और तार. एक लोहे का पोल करीब 13 से 14 हजार और सीमेंटेड पोल करीब सात हजार का एक पड़ेगा. इसमें 40 मीटर का तार बिजली विभाग देगा. इन सबमें करीब 50 से 55 हजार का खर्च बैठेगा. कुल मिलाकर 28 विद्यालय हैं, इनमें से कई विद्यालयों की पोल से दूरी 100 मीटर से अधिक है.
स्कूलों में विद्युत कनेक्शन जल्द करवाने के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी में किसी छात्र-छात्रा को परेशानी नहीं हो इसके लिए इंतजाम सुनिश्चित करने को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा गया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.
- आंजनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त, मुरादाबाद.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क