Samachar Nama
×

Moradabad घर के बाहर खेलते मासूम को पिकअप ने कुचला

Gaziabad रोडरेज में एसयूवी सवार ने युवक को कुचला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर अजमतपुर में  सुबह पिकअप वाहन ने घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप दूध लेकर लौट रही थी. हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है.

थाना मूंढापांडे के रौंझाझौंडा चौकी क्षेत्र के गांव दौलतपुर अजमतपुर निवासी आले नबी मजदूरी करता है. उसके परिवार में पत्नी नाजरिन के साथ ही दो बेटी फिजा व तानिया और तीन बेटे तालिका, फैजुल व मोहम्मद शान हैं. बताया गया कि  सुबह करीब सात बजे आले नबी का दो वर्षीय बेटा मोहम्मद शान घर के बाहर खेल रहा था. दूध लेकर जा रहा पिकअप वाहन का पहिया सिर के ऊपर से गुजर जाने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना पाकर रौंडाझौंडा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह समझाबुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया. एसएचओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उधर बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मकान बेचने का झांसा दे 11.63 लाख हड़पे, केस

कटघर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर डिलारी थाना क्षेत्र के अलियाबाद दौलतपुर तिगरी निवासी नीना देवी पत्नी महेश सिंह और उनके भाई कटघर के रफातपुर भैंसिया निवासी सतीश कुमार, उसके भाई रवि और आदित्य के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है. यह मुकदमा कटघर के पीतल नगरी निवासी राहुल यादव की तहरीर पर लिखा गया है.

कटघर के पीतल नगरी निवासी राहुल यादव के अनुसार उन्होंने कमला विहार पीतल नगरी में 62.54 वर्गमीटर के एक मकान का सौदा 19 लाख 7 हजार 500 रुपये में अलियाबाद दौलतपुर निवासी नीना देवी पत्नी महेश सिंह से किया था. रकम लेने के बाद बैनामा नहीं किया था.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story