Samachar Nama
×

Moradabad शूटर केशव की निशानदेही पर जिंदा कारतूस बरामद
 

Bhagalpur एक सप्ताह में 196 गिरफ्तारी 6 हथियार व 10 कारतूस मिले


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कुशांक गुप्ता हत्याकांड में  पुलिस ने शूटर केशव सरन शर्मा को रिमांड पर लेकर आठ घंटे पूछताछ कर साक्ष्य संकलन किये. केशव की निशानदेही पर पुलिस ने अगवानपुर रेवले ओवरब्रिज के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस के अनुसार वारदात से पहले आरोपी ने टेस्ट फायर करने के दौरान इस कारतूस को छिपाया था.

 रात पुलिस ने उसी स्थान से मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की निशानदेही पर एक खोखा कारतूस बरामद किया था.
थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी कुशांक गुप्ता की बीते 12 जनवरी 2022 को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के करीब 14 माह बाद 27 मार्च 2023 को सिविल लाइंस पुलिस ने हरथला में रहने वाले भोजपुर के ह्यूमायुपुर निवासी खुशवंत चौधरी उर्फ भीम को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने कुशांक गुप्ता की हत्या कराई थी. क्योंकि कुशांक गुप्ता उनके खिलाफ पूर्व में दुकान में घुसकर मारपीट करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया था. इसीलिए शाजिस के तहत शूटर केशवर सरन शर्मा से उसकी हत्या कराई थी.  इसी कड़ी में पुलिस ने कोर्ट से शूटर केशव सरन शर्मा की आठ घंटे की रिमांड ली. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पूछताछ के बाद वह रास्ता जिससे भागा था और उस बाइक की भी तस्दीक की, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अगवानपुर ओवरब्रिज के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story