
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क खाना खिलाने के बहाने होटल ले जाकर आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने दुष्कर्म की एक तहरीर दी. युवती नया मुरादाबाद स्थित अस्पताल में मरीजों की देखरेख करती है. इससे पहले वह दूसरी जगह काम करती थी. पीड़िता के अनुसार जिस जगह वह पहले काम करती थी वहीं पर उसकी जान पहचान आरोपी सलीम से हो गई थी. आरोपी ठेकेदारी का काम देखता था. आरोप है कि बीते छह मई को रात करीब आठ बजे आरोपी खाना खिलाने के लिए दिल्ली रोड स्थित राही होटल उसे ले गया. आरोपित ने वहां पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. उसने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत की. सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि आरोपी सलीम निवासी मंगूपुरा थाना मझोला के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क