Samachar Nama
×

Moradabad बारिश के चलते पंतनगर में उतारा हवाई जहाज

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी,इस साल गर्मियों में 20,000 से ज्यादा घरेलू उड़ानें होंगी चालू 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   लखनऊ से  को मुरादाबाद के लिए उड़ी फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से पंत नगर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. मुरादाबाद में विजिबिलटी काफी कम होने की वजह ऐसा मजबूरी में किया गया. साथ ही मुरादाबाद से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भी रद करनी पड़ी. हवाई जहाज में कुल नौ सवारियां थीं जिन्हें टैक्सी से मुरादाबाद लाया गया.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से रुटीन में  के विमान ने उड़ान भरी पर मुरादाबाद में विजिबिटी नहीं होने से उसकी लैडिंग से सिग्नल नहीं मिला. पॉयलेट को संदेश मिला कि हवाई जहाज की लैडिंग पंतन नगर उत्तराखंड के हवाई अड्डे पर की जाए. इसके बाद हवाई जहाज को पंत नगर की ओर ले जाया गया और वहीं लैंड करवाया गया. फ्लाईबिग कंपनी के 19 सीटर विमान में लखनऊ से कुल 9 सवारियां थीं जिन्हें पंत नगर उतारने के साथ मुरादाबाद पहुंचने के लिए कंपनी की ओर से निजी टैक्सी का इंतजाम कर लाया गया. वीआईपी में इसी विमान में प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामपुर जिले के विलासपुर से विधायक बलदेव औलख भी मौजूद थे. बिलासपुर निवासी एमबीबीएस छात्रा उमम खान भी इस फ्लाइट में लखनऊ से सवार हुईं थीं उन्हें भी बलदेव औलख ने सुरक्षित घर भिजवाने का इंतजाम करवाया. फ्लाईबिग कंपनी के सहायक प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि मुरादाबाद हवाई अड्डे पर  को लखनऊ से आने वाली फ्लाईट खराब विजिविलटी की वजह से नहीं उतारी जा सकी. विमान को पंत नगर में लैंड करवाया गया वहां से टैक्सी से यात्रियों को मुरादाबाद लाया गया. मुरादाबाद से जाने वाली फ्लाइट को रद कर दिया गया. दो बजे तक पॉयलेट हरीझंडी का इंतजार करते रहे. अंत में अनुमति नहीं मिली तो खाली विमान पंत नगर से लखनऊ ले जाया गया.

पांच हजार मीटर तक होनी चाहिए विजिविलटी

छोटे हवाई अड्डों पर जहां हवाई जहाज उतारने के लिए 5 हजार मीटर तक विजिविलटी होनी चाहिए. मुरादाबाद हवाई अड्डे पर  को विजिविलटी ढाई हजार तक ही थी इस वजह से विमान नहीं उतारा जा सका. वहीं इंस्टूमेंट्र लैडिंग सिस्टम (आईएलएस) के लिए दृश्यता आईएलएस के श्रेणी पर निर्भर करती है. श्रेणी 1 के ऑपरेशन के लिए दृष्यता 800 मीटर और कैट 2 ऑपरेशन के लिए रनवे की दृश्य सीमा 350 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags