Samachar Nama
×

Moradabad हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन पर लगेगी रोक

Haridwar ई-रिक्शा नहीं दिखेंगे हाइवे पर, पुलिस प्रशासन ने तय किये नए रूट, कलर कोड भी आवंटित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   हाईवे के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के चलने पर पाबंदी लगेगी. नगरीय क्षेत्र में ही ई-आटो व ई-रिक्शा ही चल सकेंगे. ई-ऑटो को राष्ट्रीय व राज्यमार्गों पर चलाने की इजाजत नहीं होगी.  जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह हिदायत दी गई. लंबी दूरी की निजी बसों के हादसे पर अंकुश के लिए आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाने का निर्णय हुआ.

डीएम ने काशीपुर रोड पर संकरे ढेला पुल के सुधार के अलावा ब्लैक स्पॉट्स की रिपोर्ट भी मांगी है. सड़क सुरक्षा की बैठक में दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई बिन्दुओं पर विस्तार से मंथन हुआ. बैठक में कई बिन्दुओं पर सहमति बनी है. कहा गया कि एसटीए व आरटीए वाले क्षेत्र में ई-आटो नहीं चलेंगे.

शुरुआत में फरवरी माह में हुई बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की गई. डीएम ने 2018 से 2023 तक विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसियों के ब्लैक स्पॉटस, पुलिस व परिवहन विभाग के किए गए चालान, लाइसेंस निलंबित आदि की भी समीक्षा की. डीएम ने हादसे की स्थिति में घायलों के उपचार, बेड आदि की सीएमओ से भी रिपोर्ट मांगी है.

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूदएडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, एनएचएआई के एके जैन, स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता एके मित्तल, लोनिवि के नावेद अहमद व सुनील सागर, एआरटीओ आनंद निर्मल के अलावा रोडवेज के एआरएम नरेश गुप्ता, टीआई अनुराधा सिंघल, टीएमयू के निदेशक डा.एमपी सिंह, काशीपुर-रामनगर बस यूनियन के अमित गुप्ता, सिटी ऑटो के किशन लाल, कपिल रस्तोगी.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story