Samachar Nama
×

Moradabad शहर में चलेंगी ई-बसें, दिसंबर में आएंगी 25 बसें

Moradabad शहर में चलेंगी ई-बसें, दिसंबर में आएंगी 25 बसें

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पर्यावरण संतुलन के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को जमीन पर उतारने की तैयारी होने लगी है। मुरादाबाद में 25 ई बसों के दिसंबर में आएंगी। शासन ने ई बसों के संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया है। एसपीवी का अध्यक्ष कमिश्नर को बनाया गया है। मंगलवार को नगर आयुक्त समेत तीन अफसरों की कमेटी ने बस संचालन से लेकर संसाधनों पर मंथन किया। ई बसों के लिए लाकड़ी में चार्जिंग डिपो तैयार है। हालांकि संचालन की बड़ी जिम्मेदारी रोडवेज विभाग की होगी। इसके लिए विभाग में मैनेजर आपरेशन समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गई है।


डिपो का काम अंतिम चरण में है। चार्जिंग व अन्य बस संचालन के लिए शासन ने पीएमआई कंपनी को नामित किया है। स्पेशल परपज व्हीकल का गठन किया गया है। चेयरमैन कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को बनाया गया है। जबकि सचिव नगर आयुक्त संजय चौहान और सदस्य रोडवेज के आरएम दीपक चौधरी व एमडीए सचिव मधुसूदन बनाया गया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि बस संचालित करने के लिए मैनेजर आपरेशन, सुपर वाइजर,बुकिंग लिपिक आदि की नियुक्ति की जाएगी।
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story